लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस ने कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा में नकल कराने वाले सॉल्वर गैंग का भंडाफोड़ किया है. स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सॉल्वर गैंग के सात सदस्यों को पकड़ा है. ये आरोपी एसएससी (SSC) की ऑनलाइन परीक्षा (Online Exam) में नकल कराने के लिए अभ्यर्थियों (Applicants) से  मोटी रकम वसूलते थे. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जगह साल्वरों को बैठाकर सारी गड़बड़ी कराई जाती थी. पुलिस काफी दिनों से इस गैंग की तलाश कर रही थी. इसी क्रम में एसटीएफ का गठन किया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एसटीएफ ने एसएससी जीडी (SSC GD) की ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले गैंग को पकड़ा है. जानकारी के मुताबिक इनकी नाम भी जारी किए गए हैं.


1- अच्युतानन्द यादव पुत्र जितेन्द्र यादव नि0 दोनखर वार्ड नं0 05, थाना बांसगॉव, गोरखपुर (गैंग लीडर)
2- गुड्डू यादव पुत्र धूपई यादव ग्राम ओड़वलिया थाना-सहजनवा, गोरखपुर (मूल अभ्यर्थी)
3- मनोज यादव पुत्र हरिराम यादव नि0 ग्राम भेउरा, पोस्ट उनवल, थाना खजनी, गोरखपुर (मूल अभ्यर्थी)
4- केषवानन्द पुत्र राम कैलाष नि0 जूड़ापुर दादू थाना सोरांव, जनपद प्रयागराज (मूल अभ्यर्थी)
5- विवेक कुमार सिंह पुत्र अमरेन्द्र सिंह नि0 ग्राम गोच्छी कुसहर, थाना-केसरिया, जनपद पूर्वी चम्पारण, बिहार (सॅाल्वर)
6- मनोज कुमार झा पुत्र राम सगनू झा नि0 ग्राम व पोस्ट भखारी, थाना रोसड़ा, समस्तीपुर, बिहार (सॅाल्वर)
7- राकेष कुमार यादव पुत्र स्व0 रामअवध यादव नि0 ग्राम बड़का ढकाईच बक्सर, बिहार (सॅाल्वर)


Superbug: अब नॉनवेज खाने पर लगेगी जान की बाजी! शराब की एक बूंद भी करा देगी कैंसर ?