यूपी टीजीटी 2021: चयनित अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन की सूची जारी, ऐसे करें चेक
टीजीटी 2021 के लिए सेलेक्ट हुए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल चयनित शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही सहायता प्राप्त (एडेड) इंटर कॉलेजों के खाली पद भर जाएंगे.
प्रयागराज: टीजीटी 2021 के लिए सेलेक्ट हुए शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. दरअसल चयनित शिक्षकों की चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जल्द ही सहायता प्राप्त (एडेड) इंटर कॉलेजों के खाली पद भर जाएंगे. यूपी माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी 2021 के चयनित अभ्यर्थियों के कॉलेज आवंटन की सूची अपलोड की गई है.
यूपी में राजस्व लेखपाल के 7882 पदों पर भर्ती के लिए नवंबर में होगी मुख्य परीक्षा, जानिए डिटेल्स
ऐसे देखें लिस्ट
विज्ञान, हिंदी, संस्कृत, गृह विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कला, अंग्रेजी, कृषि, शारीरिक शिक्षा, वाणिज्य, सिलाई, उर्दू, संगीत वादन, संगीत गायन, जीव विज्ञान विषयों में चयनित अभ्यर्थी चयन बोर्ड की वेबसाइट www.upsessb.org पर जाकर कॉलेज आवंटन देख सकते हैं. बता दें, बीते दिनों ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने टीजीटी भर्ती 2021 का रिजल्ट घोषित किया था. जिसमें टीजीटी में 16 विषयों में 12610 अभ्यर्थी चयनित घोषित किए गए थे.
WATCH LIVE TV