यूपी दौरा: 5 अक्टूबर को लखनऊ आएंगे PM मोदी, कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे.
मयूर शुक्ला/लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुछ महीनों बाद विधानसभा चुनाव है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (BJP) यूपी की जनता को रिझाने का कोई मौका गंवाना नहीं चाहती. मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adithyanath) तो लगातार जनता से जुड़ने के लिए प्रदेश भर का दौरा कर रहे हैं, लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी इस कड़ी में शामिल होने जा रहे हैं.
5 अक्टूबर को लखनऊ दौरे रहेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अक्टूबर को लखनऊ आ रहे हैं. प्रधानमंत्री यहां आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहे कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और तमाम परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इस कार्यक्रम को लेकर आज नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बताया कि सरकार की अब तक की उपलब्धियां और आगे आने वाली योजनाओं के बारे में 5 से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रम होगा जिसका उद्घाटन पीएम मोदी करेंगे. पीएम मोदी इस दौरान चुनावी रण में ताल ठोकते हुए जनता को तमाम सौगातें देंगे.
क्या होंगे प्रमुख कार्यक्रम
आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय के शहरी मिशनों ( अमृत, स्मार्ट सिटी, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी) मैं अब तक की उपलब्धियों से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन.
प्रधानमंत्री मोदी पीएमआई अर्बन के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को डिजिटल माध्यम से चाबी का हस्तांतरण और 5 लाभार्थियों से बातचीत.
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश की 10 स्मार्ट सिटीज की 75 सफल परियोजनाओं की कॉफी टेबल बुक का विमोचन.
प्रधानमंत्री द्वारा स्मार्ट सिटी के अंतर्गत 1537.02 करोड़ की 15 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व 1256.22 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अमृत मिशन के अंतर्गत 502. 24 करोड़ की 17 पेयजल परियोजनाओं का लोकार्पण व 1441.70 करोड़ की 13 परियोजनाओं का शिलान्यास.
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में 75 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा.
कार्यक्रम में 2 पवेलियन होंगे आकर्षण का केंद्र
1 - भारत सरकार सेंट्रल पवेलियन की प्रमुख विशिष्टियां
स्वच्छ भारत मिशन अमृत मिशन स्मार्ट सिटी अर्बन ट्रांसपोर्ट की परियोजनाओं के स्टॉल की स्थापना की गई है.
75 हाउसिंग तकनीकों का प्रदर्शन
सेंट्रल पवेलियन के अंतर्गत टच पैनल स्क्रीन पर स्मार्ट सिटीज की आईसीसीसी परियोजनाओं का लाइव प्रसारण.
वर्चुअल साइकिल टूर्स
फिजिकल मॉडल का प्रतुतिकरण
2 - उत्तर प्रदेश राज्य पवेलियन की प्रमुख विशिष्टियां
स्टॉल के केंद्र में अयोध्या को प्रदर्शित करते हुए भव्य मॉडल आकर्षण का केंद्र.
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, स्वच्छ भारत मिशन, अमृत मिशन, स्मार्ट सिटी अर्बन ट्रांसपोर्ट राष्ट्रीय आजीविका मिशन मेट्रो आदि के स्टॉल की स्थापना.
स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत देश के विभिन्न शहरों में कार्यांवित आईसीसीसी/आईटीएमएस परियोजना का शहरों से लाइव प्रस्तुतिकरण
स्टॉल के अंतर्गत उत्कृष्ठ कार्यों का प्रस्तुतिकरण
अविभिन्न परियोजनाओं के मॉडल की स्थापना
WATCH LIVE TV