Heatwave Alert in UP : प्रयागराज-बनारस समेत यूपी के 10 शहरों में पारा 40 के पार, मौसम विभाग ने दी लू की चेतावनी
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश के लोगों को फिलहाल तेज धूप से राहत मिलती नहीं दिखी रही है. मौसम वैज्ञानिकों ने अप्रैल महीने के भयंकर गर्मी से होकर गुजरने की आशंका जताई है.
UP Weather Forecast: देशभर में आने वाले समय में तेज गर्मी पड़ने की संभावना है. इतना ही नहीं तेज लू चलने की भी संभावना है. फिलहाल मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी कर दिया है. उत्तर प्रदेश के साथ ही देशभर के मौसम अपडेट की बात करें तो मौसम में बदलाव साफ साफ देखा जा सकता है. कुछ इलाकों में बारिश होने के भी आसार जताए जा रहे हैं.
हालांकि, प्रदेश के कुछ इलाकों में जिस तरह से तेज धूप का सामना लोगों को करना पढ़ रहा है उससे लोगों को तुरंत छुटकारा मिलता तो नहीं दिखाई देता है. मौसम वैज्ञानियों के मुताबिक अप्रैल महीना भयंकर गर्मी से होकर गुजर सकता है.
प्रदेश और राजधानी का हाल
वहीं अगर प्रदेश की बात करें तो 16 अप्रैल को राज्य में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो 16 अप्रैल की सुबह की शुरुआत शुष्क मौसम से हुई लेकिन फिर तेज गर्मी पड़ने लगी. यहां का अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार जताए गए हैं.
17, 18 और 19 अप्रैल का हाल
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, 17 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. लेकिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भाग में 18 अप्रैल और 19 अप्रैल को बारिश के आसार हैं. वहीं इन दो दिनों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम के शुष्क बने रहने की संभावना है.
नोएडा में तपती धूप
नोएडा में मौसम तो साफ रहेगा लेकिन लोगों को तेज धूप का भी सामना करना पढ़ेगा. आसार है कि आने वाले सप्ताह में यहा टेंप्रेचर बढ़कर 40 डिग्री तक पहुंच जाए. वहीं महीने के अंत में लू का प्रकोप रहेगा।
प्रयागराज में तापमान
वहीं मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में प्रयागराज में अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
वाराणसी का हाल
देखा जाए तो पूरे उत्तर प्रदेश में तापमान बढ़ा हुआ ही देखा गया है. चिलचिलाती धूप का लोगों को सामना करना पड़ रहा है. मौसम केंद्र लखनऊ के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में वाराणसी में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गया.
उत्तराखंड में गर्मी
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक टेंप्रेचर में बढ़ोतरी देखी गई जिसके कारण गर्मी से लोग परेशान हैं. मौसम विभाग की माने तो अगले कुछ दिनों तक टेंप्रेचर और बढ़ सकता है. दून समेत उत्तराखंड के कई इलाकों में हाइयर टेंप्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा.