नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर सभी पार्टियां जीत की तैयारी में लग गई हैं. एक ओर भारतीय जनता पार्टी अपनी कुर्सी बरकरार रखने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो दूसरी ओर समाजवादी पार्टी (सपा), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और कांग्रेस पार्टी भाजपा को कुर्सी से उतार कर अपनी सत्ता बनाने की प्लानिंग में हैं. ऐसे में यूपी का सहारनपुर जिला सभी दलों के लिए जीत में बड़ा भागीदार बन सकता है. बता दें, सहारनपुर में कुल 7 विधानसभा की सीटें हैं और आज हम बात करेंगे पांचवी सीट- देवबंद की...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Vidhansabha Chunav 2022: बसपा के गढ़ सहारनपुर देहात में जीती थी कांग्रेस, अब किसकी होगी कुर्सी?


देवबंद विधानसभा सीट 2017 रिजल्ट
बता दें, देवबंद विधानसभा सीट अनारक्षित सीटों में आती है. यहां पर पहला चुनाव 1952 में हुआ था. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के प्रत्याशी कुंवर बृजेश सिंह जीते थे. उन्हें कुल 102244 वोट मिले थे, जबकि बसपा के माजिद अली को 72,844 से दूसरे स्थान मिला था. दोनों में 29400 वोट का डिफरेंस था.


UP Vidhansabha Chunav 2022: जानें सहारनपुर की बेहट सीट का इतिहास, अभी है कांग्रेस के पास, क्या आगे भी बना रहेगा साथ?


'सिंह' प्रत्याशियों का रहा है दबदबा
आंकड़ें यह साफ बताते हैं कि 1952 से आज तक देवबंद सीट पर ठाकुरों का ही दबदबा रहा है. देवबंद को आज तक जितने भी विधायक मिले, उनमें से दो को छोड़कर बाकी सारे विधायक ठाकुर ही रहे हैं. इससे यहां का जातिगत समीकरण देखा जा सकता है. 


UP Vidhansabha Chunav 2022: सहारनपुर नगर सीट पर रहा है BJP और सपा के बीच मुकाबला, जानें इसका इतिहास


देवबंद विधानसभा सीट पर कुल वोटर्स
जानकारी के लिए बता दें कि साल 2019 के आंकड़ों के हिसाब से देवबंद सीट पर कुल 334126 वोटर्स हैं.
कुल वोटर्स- 334126
पुरुष वोटर्स- 180375
महिला वोटर्स- 153735 


UP Vidhansabha Chunav 2022: 2017 में पहली बार यहां आई थी BJP, अब नकुड़ सीट देगी किसका साथ?


देवबंद विधानसभा सीट का जातीय समीकरण
दवबंद विधानसभा सीट पर जातियों की संख्या लगभग इस प्रकार है- 
ठाकुर- 57 हजार, 
गुर्जर- 30 हजार, 
ब्राह्मण- 35 हजार, 
दलित- 65 हजार, 
मुस्लिम- 90 हजार, 
अन्य- 49500 हैं. 


WATCH LIVE TV