UP Vidhansabha Chunav 2022: यूपी में महिलाओं के टिकट तय करने कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक आज शाम
यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज शाम को होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आधा सैंकड़ा उम्मीदवारों पर निर्णय लिया जा सकता. बैठक की प्रक्रिया पूरी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी.
जी न्यूज ब्यूरो: यूपी में आगामी विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों पर मंथन करने के लिए कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक आज शाम को होने जा रही है. माना जा रहा है कि इस बैठक में आधा सैंकड़ा उम्मीदवारों पर निर्णय लिया जा सकता. बैठक की प्रक्रिया पूरी तरह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से होगी. शाम 6 बजे के आसपास इसके शुरू होने की सूचना है और इस पर पार्टी महिलाओं को टिकट देने को लेकर हाल ही में दिए गए अपने बयान के आसपास ही मंथन करेगी. मतलब फोकस एरिया महिला उम्मीदवार ही रहेंगी. उल्लेखनीय है कि पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी ने 40 प्रतिशत महिलाओं को टिकट बंटवारे में आरक्षण देने की बात कुछ समय पहले कही थी.
उत्तराखंड में मुफ्त में होगा किडनी का इलाज, आयुष्मान योजना के तहत मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश कांग्रेस से कई नेता होंगे शामिल
इस बैठक में महिलाओं के टिकट पर खास तौर पर ध्यान इसलिए होगा, क्योंकि पार्टी अपनी पहली ही लिस्ट में ज्यादा से ज्यादा महिलाओं के नाम शामिल करके एक संदेश देने की कोशिश करेगी. इसे प्रियंका की खास रणनीति के तौर पर भी देखा जा सकता है, क्योंकि प्रियंका गांधी अपने दौरों में महिलाओं के मुद्दे लगातार उठा रही हैं. इसके अलावा सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी है सोनिया गांधी केंद्रीय चुनाव समिति को इस बैठक में कुछ निर्देश दे सकती हैं. बैठक में प्रियंका गांधी के अलावा अजय लल्लू, आराधना मिश्रा, धीरज गुर्जर, दीपेंद्र हुड्डा, जितेंद्र सिंह, वर्षा गायकवाड़ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. इस समय चुनावी माहौल में प्रियंका के अलावा अन्य बड़े नेता भी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगह पर व्यस्त है. इसी के मद्देनजर इस बैठक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कराया जा रहा है. माना जा रहा है कि कांग्रेस इस मीटिंग में 50 उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर सकती है और फिर आगे अपनी योजना अनुसार इनके नामों की घोषणा कर सकती है.
WATCH LIVE TV