UP Weather Update: यूपी में बारिश और कोहरे को लेकर IMD का नया अपडेट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
UP Weather Update: लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार को सुबह हल्की हवा चली. इसके बाद दिन में गुनगुनी धूप खिल उठी.
UP Weather Update: फरवरी का महीना शुरू हो गया है. यूपी में अब ठंड से हल्की राहत मिली है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गुरुवार को सुबह हल्की हवा चली, इसके बाद दिन में गुनगुनी धूप खिल उठी, वहीं शाम होते- होते हल्की ठंडी हवाएं चलने लगीं. गुरुवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
दिन में चटक धूप निकली
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के मुताबिक, इस सप्ताह के अंत तक राज्य में ठंड से राहत मिलने की संभावना है. दूसरी ओर पूर्वांचल में मौसम बिल्कुल साफ हो गया है. इस पूरे सप्ताह यहां मौसम साफ रहेगा. फरवरी के दूसरे सप्ताह से ठंड हल्की हो जाएगी. तापमान में वृद्धि दर्ज की जाएगी. इसके बाद धीरे-धीरे मौसम साफ होता जाएगा.
अगले 5 दिन कोहरे से मिलेगी राहत
वहीं, गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से मौसम साफ रहा. दिन में हल्की चटख धूप निकली. लेकिन इस धूप के साथ-साथ बर्फीली हवा से ठिठुरन जैसी स्थिति बनी रही. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली, यूपी, बिहार सहित पूरे उत्तर भारत के लिए नया अपडेट जारी किया है. मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिन तक कोहरा, शीतलहर से राहत रहेगी.
दिल्ली NCR को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ों पर बर्फबारी देखने को मिलेगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी कि दो फरवरी को न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तो अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 4 फरवरी से दिल्ली में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है.