UP Weather: यूपी में कड़ाके की ठंडी से फिलहाल निजात नहीं, जानें कब तक रहेगा यह आलम
मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर घने कोहरे होने की बात कही है. रविवार को दिन का अधितकम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनीमम टेम्प्रेचर 7 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा.
लखनऊः उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को दिनभर चली सर्द हवाओं ने मौसम का रुख पूरी तरह से बदल दिया. वहीं, शाम दोपहर के बाद से ही शीतलहर के कारण स्थिति बहुत तकलीफदेह रही. हाड़ कपां देने वाली ठंड में शहर की सड़कें भी सुनसान ही रही. मौसम विभाग के अनुसार रविवार तक पश्चिमी यूपी में तापमान गिरने के साथ ही दिन के तापमान में भारी गिरावट की होगी. वहीं, पूर्वी यूपी में भोर के समय होने वाले कोहरे से ज्यादा घना कोहरा रहने की चेतावनी जारी की है.
PM Kisan Yojna 2022: केंद्र सरकार ने किया यह बड़ा बदलाव, अब ऐसे देख सकेंगे स्टेटस
ठंड से रविवार तक नहीं मिलेगी राहत
शुक्रवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ का मैक्सीमम टेम्प्रेचर 23 डिग्री सेल्सियस और मिनीमम टेम्प्रेचर 7.8 डिग्री सेल्सियस नोट किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार तक मौसम सामान्य रहेगा. हालांकि प्रदेश के कुछ स्थानों पर घने कोहरे होने की बात कही है. रविवार को दिन का अधितकम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और मिनीमम टेम्प्रेचर 7 डिग्री सेल्सियस के बीच होगा.
शुक्रवार को कहां कितना रहा तापमान
शहर न्यूमतम तापमान
मेरठ 3.8
कानपुर 4.4
मुजफ्फरनगर 4.6
शहर अधिकतम तापमान
बस्ती 22.5
फतेहगढ़ 22.2
गोरखपुर 21.0
वाराणसी 21.0
पूरे प्रदेश में दिन के समय मौसम में ठंडक महसूस होती रही. शुक्रवार को राजधानी के वायु गुणवत्ता का एक्यूआइ लेवल 167 दर्ज किया. शहर में अलग-अलग जगहों पर प्रदूषण मापक यंत्र लगाए गए हैं.
WATCH LIVE TV