UP Weather: यूपी में फिर पलटी मारेगा मौसम, इन जिलों में आंधी-बारिश के आसार, जानें मौसम का ताजा हाल
UP Weather update: स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात हो सकता है. वहीं अगले दो दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तर ही सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है.
UP Weather Update: देश के कई राज्यों में मौसम विभाग ने बदलाव के संकेत दिए हैं. विभाग के मुताबिक उन राज्यों के लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है, जहां तापमान अधिक था. मौसम विभाग ने बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में यूपी के कुछ हिस्सों में बारिश हो सकती है. इस दौरान तेज आंधी और तूफान आने की भी संभावना है. वहीं, शनिवार को भी मौसम शुष्क रहा.
13 से 15 मार्च के बीच ऐसा रहेगा मौसम
स्काईमेट वेदर रिपोर्ट की मानें तो 13 से 15 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालय के कुछ हिस्सों में हिमपात हो सकता है. वहीं अगले दो दिनों तक देश के उत्तर पश्चिमी और मध्य भागों में अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोत्तर ही सकती है और उसके बाद गिरावट आ सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी भारत में अगले दो दिनों तक बारिश और आंधी तूफान आ सकता है. इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भी 12 मार्च की रात से 14 मार्च तक बारिश व आंधी तूफान की दस्तक हो सकती है.
लखनऊ से नोएडा तक गर्मी के तल्ख़ तेवर
आंचलिक मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में पहले ही कहा है, कि इस साल भीषण गर्मी और लू के थपेड़े लोगों को झुलसाएंगे. इस साल गर्मी पिछले कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है. लखनऊ से लेकर नोएडा तक और पूर्वांचल के हिस्से में गर्मी के तल्ख तेवर दिखने लगे हैं.
राजधानी लखनऊ की बात करें तो शनिवार को सुबह से ही तेज धूप देखने को मिली. रविवार को हवा में ठंडक महसूस की गई. सुबह तक मौसम ठंडा रहता है. रविवार को भी मौसम सामान्य ही रहेगा. 12 मार्च को राजधानी लखनऊ का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है. वहीं, एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) सुबह के समय 50-60 के बीच रह सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में भी मौसम तेजी से बदल रहा है। नोएडा (Noida Weather) और गाजियाबाद में हवाएं अब थम गई हैं. इस कारण तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है. होली के बाद मौसमी बदलाव से तापमान में गिरावट हुई लेकिन अब फिर वृद्धि होती दिख रही है.
इन जिलों में तेज आंधी के साथ हो सकती है बारिश
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 13 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में वृद्धि होगी. इसके बाद 14 मार्च को नया सिस्टम एक्टिव होने से मौसम में बदलाव आएगा. अगले हफ्ते पछुआ और पूरबिया हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के आसार हैं. 14 मार्च को यूपी के कुछ हिस्सों खास कर दक्षिण-पूर्व के जिलों में बारिश होने की संभावना है. इसके बाद 17 मार्च को दोबारा बारिश की संभावना है.
पहाड़ों पर भी छिटपुट बारिश की संभावना
वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 14 मार्च की रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र प्रभावित हो सकता है. इसके प्रभाव से 12 से 14 मार्च के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है, ऐसे में उत्तर प्रदेश के मौसम में फिर परिवर्तन होने की संभावना है.