Rain Alert in UP : यूपी में नए पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है. मंगलवार को नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत कई जगहों पर बारिश हुई. दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना है. वहीं, कुछ इलाकों में हल्‍की बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहीं साफ रहा मौसम तो कहीं छाए रहे बादल 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार सुबह बारिश हुई. इससे तापमान में गिरावट दर्ज की. वहीं, गाजियाबाद, नोएडा में भी हल्‍की बारिश के बाद दिनभर आसमान में बारिश और धूप के बीच आंखमिचौली जारी रही. लखनऊ में अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.   


इन जिलों में बारिश की चेतावनी 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, वाराणसी, प्रयागराज, बुलंदशहर, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायुं, पीलीभीत, आगरा, मैनपुरी, मथुरा, हाथरस, इटावा, औरैया, शाहजहांपुर और एटा में 6 अप्रैल तक बारिश की संभावना जाहिर की है. मौसम विभाग के मुताबिक, कुछ इलाकों में तेज हवाएं भी चल सकती है. 



किसानों की फसल बर्बाद 
वहीं, बेमौसम हो रही बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों की फसल खेतों में ही बर्बाद हो गई. वहीं, किसानों ने फसल मुआवजा के लिए शासन स्‍तर पर मांग की है. जिला प्रशासन की ओर से मदद का आश्‍वासन दिया जा रहा है. 


WATCH: देखें 3 से 9 अप्रैल तक का साप्ताहिक राशिफल, बनेंगे बिगड़े काम या मुश्किलें रहेंगी बरकरार