UP Weather Forecast: यूपी में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को थोड़ी राहत मिली. गुरुवार शाम को गाजियाबाद, नोएडा समेत कई जगहों पर तेज बारिश हुई. इसके बाद अचानक मौसम ठंडा हो गया. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए बारिश की आशंक जाहिर की है. इस दौरान तापमान में करीब 3 डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. वहीं, इसके बाद पारा बढ़ने लगेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कहां कितना रहा तापमान 
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को प्रयागराज सबसे गर्म शहर दर्ज किया गया था. वहीं, गुरुवार को यहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. वहीं न्‍यूनतम तापमान 25 डिग्री के आसपास रहा. नोएडा में अधिकतम तापमान 35 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 24 डिग्री दर्ज किया गया. 


लखनऊ में तेज हवाएं चलीं 
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया. न्‍यून‍तम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. शाम होते-होते यहां भी आसमान में बादल छाने लगे. दिन में यहां तेज आंधी के साथ हवाएं चलीं. यही हाल गोरखपुर और कुशीनगर जिले का भी रहा. यहां भी तेज आंधी के साथ हवाएं चलीं. 



23 अप्रैल के बाद मौसम में दिखेगा बदलाव 
मौसम विभाग के मुताबिक, नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते अगले 4 दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. वहीं, लखनऊ, गोरखपुर, आजमगढ़, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ समेत कई अन्‍य जिलों में अगले 24 घंटे में कहीं हल्‍की तो तेज बारिश हो सकती है. 23 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. 


Watch: अक्षय तृतीया पर राशिनुसार करें ये दान, स्वास्थ्य और धन की परेशानियां हो जाएंगी दूर