GIS 2023: विकास के मोर्चे पर देश में नंबर वन बनेगा यूपी,1 लाख करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव आया
फरवरी में राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन होना है. योगी सरकार के प्रयासों से निवेश के इस महाकुंभ से पहले ही 1 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्रदेश को मिल चुके हैं.
अजीत सिंह/ लखनऊ: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS 2023) की शुरुआत से पहले ही उत्तर प्रदेश को एक लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. मुख्यमंत्री योगी उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को एक बड़ा मौका मान रहे हैं. इसी कड़ी में 150 से ज्यादा निवेशकों ने उत्तर प्रदेश में निवेश करने को लेकर दिलचस्पी दिखाई है. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस-23) के लिए तैयार पोर्टल्स पर निवेश के लिए आवेदन आए हैं. बताया जा रहा है कि जीआईएस-23 पोर्टल्स के माध्यम से निवेश प्रस्तावों और एमओयू की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. 22 नवंबर के बाद इन्वेस्ट यूपी की साइट पर पोर्टल्स लाइव हो जाएंगे. पोर्टल्स पर प्रदेश के 35 विभागों के 35 नोडल अफसरों की तैनाती हुई है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, उस ओर प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए योगी सरकार फरवरी 2023 में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का वृहद स्तर पर आयोजन करने जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बाराबंकी को नहीं बनने देंगे उड़ता पंजाब! योगी की पुलिस ने जब्त की दो करोड़ की अवैध स्मैक
इन कंपनियों ने यूपी में निवेश के लिए दिखाई है रुचि
उत्तर प्रदेश में जिन 47 कंपनियों ने निवेश को लेकर इच्छा जतायी है उनमें, एम्प्लस सोलर, वेव ग्रुप, लॉकहीड मार्टिन, साईं बाबा हॉस्पिटल ग्रुप, बजाज अलियांज जनरल इंश्योरेंस,टाटा ग्रुप, क्वीस, गूगल,अवास फाइनेंसरीज, स्पर्श इंडस्ट्रीज, स्टर्लिंग एग्रो, अमूल, एसजेएन डिस्टलरी, वंडर सिमेंट, एएमपी सोलर, मिल्की मिस्ट डेयरी, मू मार्क, जेएपीएफए फीड्स, सिग कॉम्बीब्लॉक, मैक्स वेंचर, आईटीसी, हार्वेस्ट वेस्ट, जेबीएम ऑटो, ऑयल इंडिया लिमिटेड, अडोबी इंडिया, डॉ अग्रवाल आई हॉस्पिटल, एम एंड एम, कृभको, अमरा राज बैटरीज, राजेश एक्सपोर्ट, सैमसंग, एलजी, श्री सीमेंट, रिन्यू पॉवर, एसीसी अडानी ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड, मेडट्रॉनिक पीएलसी, इंडियन बैंक, परपेटुअल ग्रैविटी लैब्स प्रा लि, निटप्रो इंटरनेशनल, राफे फिबर, ओमनी प्रेजेंट रोबोट टेक्नोलॉजी, सिमेंस हेल्थकेयर, सन सोर्स इनर्जी, डीई पेड्रो सुगर और एवरेस्ट ग्रुप जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.