UP lekhpal recruitment 2021: लेखपाल के 7,882 पदों पर रुकी है जॉइनिंग, जानें कब जारी हो सकता है नोटिफिकेशन
लेखपाल भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इस संबंध में अभी तक आयोग के तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पिछली भर्ती परीक्षाओं के अनुसार माना जा रहा है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में राजस्व लेखपाल (Lekhpal) के लिए पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. कैंडिडेट्स को काफी लंबे समय से इसका इंतजार था, लेकिन इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक नोटिस नहीं आई है. इस भर्ती के लिए यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन आयोग की तरफ से अब तक कोई भी ऑफिशियल नोटिस जारी नहीं हुआ है. एक्सपर्ट्स का मानना था कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET Result) का परिणाम जारी होने के बाद यूपीएसएसएससी (UPSSSC) की तरफ से भर्ती की सूचना जारी कर दी जाएगी, लेकिन पीईटी का रिजल्ट जारी होने के बाद भी ऐसा कुछ नहीं हुआ.
इतने पदों पर होगी भर्ती
यूपी राजस्व लेखपाल के लिए 7,882 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, लेकिन UPSSSC की ओर से अभी तक पेपर को लेकर कोई नोटिस नहीं जारी की गई है. ऐसे में सभी उम्मीदवारों के मन में इस बात को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर लेखपाल भर्ती आयोजित करने में इतना वक्त क्यों लग रहा है? कैंडिडेट्स के मन में सवाल है कि क्या भर्ती निकलने पर अधिकतम उम्र पार करने के बाद भी दोबारा मौका दिया जाएगा.
जल्द जारी हो सकती है ऑफिशियल नोटिफिकेशन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पहले इस परीक्षा की जिम्मेदारी राजस्व परिषद के पास हुआ करती थी, जो अब UPSSSC को सौंपी जा चुकी है. परिषद की ओर से आयोग को आरक्षण संबंधित कई सुझाव दिए गए. जिन्हें अभी तक लागू नहीं कराया जा सका है. इस प्रक्रिया के चलते ही अभी तक इस भर्ती का आयोजन नहीं हो सका है. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि यूपी चुनाव 2022 के आचार संहिता लागू होने से पहले लेखपाल भर्ती के लिए अधिसूचना जारी हो सकती है. ऐसे में जल्द ही आयोग राजस्व लेखपाल भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिस जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत हो जाएगी.
Lucknow Zoo 100th Anniversary: लखनऊ चिड़ियाघर ने पूरे किए 100 साल, CM योगी जारी करेंगे डाक टिकट
ऑफलाइन मोड में होंगे एग्जाम!
लेखपाल भर्ती परीक्षा को ऑनलाइन होगी या ऑफलाइन, इस संबंध में अभी तक आयोग के तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित पिछली भर्ती परीक्षाओं के अनुसार माना जा रहा है कि परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी. गौरतलब है कि इससे पहले आयोग ने UPSSSC PET परीक्षा का आयोजन भी ऑफलाइन ही कराया था.
यहां देखें जानकारी
UPSSSC PET Official Website एग्जाम से संबंधित जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in पर जा सकते हैं.
WATCH LIVE TV