UPSSSC PET Answer Key 2022: PET 2022 परीक्षा की जारी हुई आंसर की, प्रश्न में आपत्ति होने पर करना होगा ये काम
UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर आज आंसर की जारी कर दिया गया है....
UPSSSC PET Answer Key 2022: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET 2022) की आंसर-की जारी हो गई है. आयोग की वेबसाइट पर आंसर की जारी की गई है. 2 दिन और 4 शिफ्ट में 15 और 16 अक्टूबर को हुई प्रदेश के 1899 केंद्रों पर परीक्षा हुई थी. आयोग ने 4 शिफ्टों की आंसर-की जारी की है. किसी प्रश्न में आपत्ति होने पर ऑब्जेक्शन दर्ज करवाने का मौका भी दिया गया हैं.
बता दें कि राज्य सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए होने वाली पीईटी परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2022 को संपन्न हुई थी. यूपी की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा पीईटी 2022 के लिए इस बार 37 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. परीक्षा में करीब 67 फीसदी अभ्यर्थियों ने भाग लिया और 33 फीसदी ने परीक्षा छोड़ दी. बीते रविवार और शनिवार को दो पालियों में हुई इस परीक्षा में कुल 25 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था. इस प्रकार से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि पीईटी का रिजल्ट जारी होने का करीब 25 लाख अभ्यर्थियों को इंतजार है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की वेबसाइट पर आज आंसर की जारी कर दिया गया है.