लखनऊ: बेसिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (UP TET 2021) का कार्यक्रम जारी कर दिया है. ऑफिसियल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अक्टूबर, 2021 से शुरू होगी. यूपीटीईटी 2021 परीक्षा (Uttar Pradesh Teacher's Eligibility Test 2021) सरकार द्वारा उचित कोविड-19 प्रोटोकॉल के साथ 28 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार अधिक अपडेट प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपीटीईटी परीक्षा 2021 की अधिसूचना मई 2021 में जारी की जानी थी और 25 जुलाई 2021 को एग्जाम आयोजित होना था. इस बीच कोरोना की दूसरी लहर ने भयावह रूप ले लिया, इसके कारण परीक्षा के आयोजन में देरी हुई. उम्मीदवारों को बता दें कि यूपीटीईटी परीक्षा 2021 के बारे में विस्तृत अधिसूचना 4 अक्टूबर, 2021 को जारी की जाएगी.



UPTET प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अनिवार्य पात्रता परीक्षा है. इसे पास किए बैगर अभ्यर्थी प्राइमरी और मिडल स्कूलों के लिए निकली शिक्षक भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते हैं. यह परीक्षा साल में एक बार 2 पालियों में आयोजित की जाती है. सुबह 10 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कक्षा पहली से 5वीं तक और दोपहर 2:30 से शाम 5 बजे तक 6वीं से 8वीं तक के लिए इस परीक्षा का आयोजन होता है. 


WATCH LIVE TV