UP Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी में कांग्रेस को VOTE देकर खराब न करें मतदान, लोगों की नजर में ये वोट कटवा पार्टी-मायावती
UP Vidhan Sabha Chunav 2022: बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (mayawati) ने सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान पर हमला किया है जब उन्होंने खुद को सीएम फेस के लिए उम्मीदवार बताया और फिर बाद में वे इससे पलट गईं.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar pradesh Chunav 2022) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने जनता को लुभाने के लिए कमर कस ली है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और साथ ही जारी है दल-बदल का खेल. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती (mayawati) ने सोशल मीडिया पर जमकर कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने प्रियंका गांधी के उस बयान पर हमला किया है जब उन्होंने खुद को सीएम फेस के लिए उम्मीदवार बताया औऱ फिर बाद में वे इससे पलट गईं.
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी साफ संकेत दिए था कि वो उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की ओर से सीएम फेस हैं. हालांकि, इसके कुछ ही घंटों बाद प्रियंका ने एक इंटरव्यू में इस बयान को वापस ले लिया. जिसके बाद वो विपक्षी पार्टियों के निशाने पर आ गईं. भाजपा के अब बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) चीफ मायावती ने प्रियंका गांधी पर कटाक्ष किया है.
मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘यूपी विधानसभा आमचुनाव में कांग्रेस पार्टी की हालत इतनी ज्यादा खस्ताहाल बनी हुई है कि इनकी सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घंटों के भीतर ही अपना स्टैंड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें. यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों की नजर में वोट काटने वाली पार्टियां हैं. ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहां सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की जरूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है.’
बसपा चीफ ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा-यूपी में कांग्रेस जैसी पार्टियाँ लोगों की नज़र में वोट काटने वाली पार्टियाँ हैं। ऐसे में भाजपा को यूपी की सत्ता से बाहर करके यहाँ सर्वसमाज के हित में व इनके जाने-परखे नेतृत्व वाली सरकार की ज़रूरत है, जिसमें बीएसपी का स्थान वास्तव में नम्बर-1 पर है।
51 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट
शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने यूपी विधान सभा चुनाव (UP Assembly Election) के लिए 51 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. इस मौके पर मायावती ने नया नारा दिया, 'हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है.' मायावती ने कहा कि 2007 की तरह यूपी में फिर से बीएसपी (BSP) की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी.
WATCH LIVE TV