Uttarakhand Election 2022: यूकेडी ने जारी की उत्तराखंड में 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इन कम्युनिस्ट पार्टियों को समर्थन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1077339

Uttarakhand Election 2022: यूकेडी ने जारी की उत्तराखंड में 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इन कम्युनिस्ट पार्टियों को समर्थन

Uttarakhand Election 2022: उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिसमें थराली में सीपीएम (CPM) और लालकुआं में सीपीआई (CPI) को समर्थन दिया है.

 

Uttarakhand Election 2022: यूकेडी ने जारी की उत्तराखंड में 11 सीटों के लिए प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट, इन कम्युनिस्ट पार्टियों को समर्थन

विनोद कांडपाल/हल्द्वानी: उत्तराखंड क्रांति दल (Uttarakhand Kranti Dal) के प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट शनिवार को जारी कर दी गई है. उक्रांद ने तीसरी सूची में 11 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिसमें थराली में सीपीएम (CPM) और लालकुआं में सीपीआई (CPI) को समर्थन दिया है.

ये हैं नेता जी, जो राष्ट्रगान को बता रहे हैं पुराना, AIMIM प्रत्याशी शाकिर अली ने कहा-'कुछ-कुछ याद है बस, सब पुराना हो गया'

जल्दी ही 27 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करेगी
थराली विधानसभा सीट और लालकुआं विधानसभा सीट पर यूकेडी ने समर्थन दिया है. थराली विधानसभा सीट पर सीपीएम प्रत्याशी को पार्टी ने अपना समर्थन दिया है जबकि लालकुआं सीट पर सीपीआईएमएल के प्रत्याशी बहादुर सिंह जंगी को यूकेडी ने समर्थन दिया है. बताया जा रहा है यूकेडी जल्द ही 27 सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी. यूकेडी की कुछ अन्य छोटी पार्टियों से भी संपर्क चल रहा है.

ये हैं प्रत्याशियों के नाम
आज जिन प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है उनमें बद्रीनाथ से बृजमोहन सिंह गुसाईं, रुद्रप्रयाग से मोहित डिमरी, करणप्रयाग से बलवंत सिंह नेगी धर्मपुर से श्रीमती किरण रावत कश्यप पौड़ी से श्रीमती पूनम टम्टा, हरिद्वार ग्रामीण से डॉ उपेंद्र सिंह मलिक, डीडीहाट से गोविंद सिंह बसेड़ा, पिथौरागढ़ चंद्रशेखर कापड़ी बागेश्वर से गोपाल बनवासी, धारचूला से रमेश थलाल और कालाढूंगी से मोहन कांडपाल को यूकेडी ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है.

मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी यूकेडी-काशी सिंह ऐरी
यूकेडी के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल जनहित के मुद्दों जल, जंगल, जमीन,भू कानून जैसे मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी और जनता के बीच में जनता के हितों के मुद्दों को लेकर जायेगी. ऐरी ने कहा कि पिछले 21 सालों में दोनों राष्ट्रीय दलों ने उत्तराखंड को लूटने का काम किया है, उन्होंने कहा कि उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों का दुर्भाग्य है कि लोग अपने निजी स्वार्थों के लिए दल बदल कर रहे हैं और राज्य के विकास की चिंता किसी को नहीं है.

UP Chunav 2022: मायावती ने जारी की दूसरे चरण के लिए 51 प्रत्‍याशियों की लिस्‍ट, बसपा ने दिया 'हर पोलिंग बूथ को जिताने का नारा'

सपा के कार्यक्रमों में रखी जा रही आजम खान की तस्वीर, नवाब काज़िम अली खान ने कहा-खाली कुर्सी उनके लिए रखी जाती है जो दुनिया में...

WATCH LIVE TV

 

Trending news