नोएडा में नए सिटी बस टर्मिनल में 5 स्टार होटल जैसी सुविधाएं,सीएम योगी करेंगे उद्घाटन
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को 11 सितंबर को बड़ी सौगात मिलने वाली है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सिटी बस टर्मिनल सेक्टर 82 में शुरू होने वाला है . 11 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे.
अंकित मिश्रा /नोएडा : उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर को 11 सितंबर को बड़ी सौगात मिलने वाली है. अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सिटी बस टर्मिनल सेक्टर 82 में शुरू होने वाला है . 11 सितंबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका उद्घाटन करेंगे. इसको लेकर के यूपी राजकीय परिवहन निगम की बसों को संचालन के लिए जल्द ये टर्मिनल दे दिया जाएगा.
नई तकनीकों से लैस है टर्मिनल---
31000 वर्ग मीटर के कुल क्षेत्रफल में फैले नोएडा में सेक्टर 82 स्थिति इस टर्मिनल को वाईफाई, पार्किंग की अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस किया गया है.इस बस टर्मिनल में ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन, बुकिंग सेंटर, वेटिंग एरिया, पुलिस और फायर रुम बनाया गया है.
600 से ज्यादा कार पार्क हो सकेंगे
टर्मिनल में कार पार्क के लिए भी व्यवस्था की गई है. लगभग टर्मिनल की बेसमेंट में बनाई गई पार्किंग में 600 से ज्यादा कार खड़ी हो सकेंगी.साथ ही पैसेंजर के साथ आये उनके ड्राइवर के लिए ड्राइवर रेस्ट रूम भी बनाया गया है. लंबी दूरी का सफर तय करके आई बसों की धुलाई के लिए भी बस वाशिंग एरिया बनाया गया है. जिससे पूरी तरह से हाइजीन का भी ख्याल रखा जा सके.
साइबर कैफे से लेकर फूड कोर्ट तक
यात्रियों के लिए भी आधुनिक और सुविधाजनक सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है. जहाँ मुख्य टर्मिनल बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर पर यात्रियों के लिए निवास के लिए कमरे, साइबर कैफे, 6 टायलेट, किचन, फूड कोर्ट, वेंटिग एरिया बनाया गया है. यहां 15 दुकानें, आफिस, किचन, रेस्त्रा, लाइब्रेरी यात्रियों की सुविधा के लिए बनाया गया है.
40 बसें खड़ी हो पाएंगी
आधुनिक सुविधाओं और सभी जन सुविधाओं से लैस इस टर्मिनल में 40 बसें खड़ी हो सकती है. इसका संचालन आगामी दो महीने में हो सकता है. बस टर्मिनल में कार्यालयों के अलावा व्यावसायिक गतिविधियों के लिए स्थान के अलावा कार्यालय और व्यावसायिक स्पेस की बेचने की जिम्मेदारी खुद प्राधिकरण की होगी.
टर्मिनल को बनाने में 157.84 करोड़ रुपये की लागत आई है. टर्मिनल की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राजकीय परिवहन निगम महाप्रबंधक संजय शुक्ला और परिवहन निगम के स्थानीय अधिकारी संजय शुक्ला ने प्राधिकरण के एनटीसी सेल के उप महाप्रबंधक एसपी सिंह के साथ सिटी सब टर्मिनल का निरीक्षण कर हर तैयारी का जायजा लिया.
2015 में शुरू किया गया था निर्माण
30 हजार 784 वर्गमीटर क्षेत्रफल में सिटी बस टर्मिनल बनाया गया है. इसको बनाने में 114 करोड़ रुपए सिविल में और 43.84 करोड़ रुपए विद्युत कार्य में खर्च किए गए. निर्माण जनवरी 2015 को शुरू किया गया. यहां दो टावर का निर्माण किया गया. पहला टावर ग्राउंड प्लस 2 और दूसरा टावर ग्राउंड प्लस 8 तल का बनाया गया है.
ऐसे बनी थी योजना
नोएडा प्राधिकरण ने 11 जनवरी 2013 को 178वी बोर्ड में निर्णय लिया गया कि सिटी बस टर्मिनल प्राधिकरण अपने संसाधनों पर कराएगा. सलाहकार कंपनी सीपी कुकरेजा एसोसिएट ने इसका प्राइमरी स्टीमेंट करीब 204 करोड़ के आसपास बनाया. इसके निर्माण के लिए 24 सितंबर 2014 को ई निविदा आमंत्रित की गई. एक जनवरी 2015 को सिटी बस टर्मिनल के लिए निर्माण कंपनी के साथ अनुबंध हुआ. इसके बाद दोबारा से अर्नेस्ट एंड यंग ने इसका दोबारा से कांसेप्ट तैयार कराया और इसकी यूटिलिटीज को बताया. इस तरह सेक्टर-82 में बस टर्मिनल का निर्माण शुरू किया गया.