Dipawali Bonus For UP Employees: उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए अच्छी ख़बर है. दीपावली पर उन्हें राज्य सरकार बोनस जारी करेगी. इसकी घोषणा खुद राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की है. इस संदर्भ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर जानकारी भी दी. सीएम ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, UGC कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46% की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा.''



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम ने कहा ''इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा ₹7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.'' सीएम ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने लिखा ''आप सभी को दीपावली की अग्रिम शुभकामनाएं!''


Earthquake in Delhi NCR: एक बार फिर दहली दिल्ली, नोएडा-गाजियाबाद की धरती, 3दिनों के अंदर 2 बार आया भूकंप आया