योगी आदित्यनाथ सरकार 2.0 के पहले साल पर मंत्री पेश करेंगे रिपोर्ट कार्ड, जानें किस मंत्री को क्या जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. योगी सरकार 2.0 की उपलब्धियां अब जनता के बीच लेकर जाने की तैयारी है. आइए जानते हैं कैसे योगी सरकार अपनी इस कामयाबी को वोटबैंक में तब्दील करना चाहती है.
अजीत सिंह/लखनऊ : योगी सरकार के 6 साल पूरे होने पर भाजपा भव्य आयोजन की तैयारी कर रही है. योगी 2.0 का पहला साल पूरा होने पर भाजपा बड़े धूमधाम से मनाएगी. इसको लेकर सरकार और भाजपा ने अलग-अलग स्तर पर तैयारियां शुरु कर दी है. 25 मार्च को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 साल 6 दिन के सीएम हो जाएंगे. भाजपा इसे प्रदेश में उत्सव के रूप में मनाएगी. योगी आदित्यनाथ लगातार सबसे ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुके हैं.
आगामी 25 मार्च को योगी 2.0 का पहला साल पूरा होते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 6 साल 6 दिन के सीएम हो जाएंगे. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. जहां डिप्टी सीएम केशव मौर्य, ब्रजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी समेत कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें: मिशन 2024 के पहले मुलायम की राह पर अखिलेश यादव, तीसरा मोर्चा की कवायद में अब ममता बनर्जी से मुलाकात, जानें कैसे बदली रणनीति
सरकार की उपलब्धियां बताएंगे मंत्री
वहीं प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधि प्रदेश के जनपदों में प्रेस वार्ता कर यूपी सरकार की 6 साल की उपलब्धियों को बताएंगे. गौरतलब है कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा 255 सीटें जीतकर दूसरी बार सत्ता में आई थी. सीएम योगी ने दूसरी बार 25 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी. सीएम योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर सबसे ज्यादा लंबे समय तक बने रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. इस तरह 25 मार्च को योगी सरकार के 6 साल पूरे हो रहे हैं, जिसके जश्न की तैयारियां भाजपा और सरकार ने शुरु कर दी है. पार्टी के नेता और मंत्री लोगों को हालही में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की उपलब्धि भी बताएंगे, जिसके जरिए प्रदेश में 33 लाख करोड़ रुपये के निवेश की राह खुली है. इसी तरह योगी सरकार ने 6 लाख 90 हजार करोड़ रुपये का बजट पेश कर एक कीर्तिमान बना चुकी है.
योगी के बाद कांग्रेस के मुख्यमंत्री डॉक्टर संपूर्णानन्द 5 वर्ष 345 दिन इस पद पर सबसे अधिक समय तक रहे हैं. बीजेपी इस कामायबी में पॉलिटिकल माईलेज भी तलाश रही है. प्रदेश में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव हैं. पार्टी इस चुनाव में भी सीएम योगी के चेहरे को भूनाना चाहेगी.
Watch: अनिल राजभर ने ओपी राजभर पर बोला हमला- माफिया का संरक्षक होने का लगाया आरोप