UP School Timing : यूपी में गर्मी तोड़ रही रिकॉर्ड, वाराणसी से लेकर अलीगढ़ तक स्कूलों की टाइमिंग बदली
UP School Timing : लगातार बढ़ रहे तापमान का सबसे अधिक असर स्कूली बच्चों पर पड़ रहा है. इसी कड़ी में प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है.
लखनऊ : चिलचिलाती धूप और गर्मी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में स्कूल की टाइमिंग बदली जा रही है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. यहां कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालय सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 बजे तक खुलेंगे. वहीं, कक्षा 9 से 12 तक के सभी विद्यालय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक खुलेंगे. जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने सभी विद्यालयों को यह निर्देश जारी कर दिया है.
वहीं, बाराबंकी जिला प्रशासन ने 8वीं तक के स्कूलों के समय में बदलाव करने का आदेश जारी किए हैं. आदेश के क्रियान्वयन के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों और प्राइवेट स्कूलों को आदेश दिए गये हैं. जिले में यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे.
वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों की स्कूल टाइमिंग में परिवर्तन हुआ है. डीएम के निर्देश पर बेसिक जिलाधिकारी की ओर से नोटिस जारी करके ये सूचना दी है. आदेश के मुताबिक अगली सूचना तक सुबह 7 से लेकर 11:30 तक संचालित होंगे. जाहिर है कि ये फैसला बच्चों के स्वास्थ्य और अभिभावकों की चिंता को देखते हुए लिया गया है.
अलीगढ़ में गाइडलाइंस जारी
अलीगढ़ में पिछले 4 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी को लेकर जिलाधिकारी ने स्कूली बच्चों को लेकर की गाइडलाइन जारी की गई हैं. छोटे बच्चों को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया गया अलीगढ़ में पिछले 5 दिनों से तापमान में भारी बढ़ोतरी हुई है. इसी कारण ही लू की आशंका बढ़ गई है. इसी को देखते हुए जो छोटे बच्चे हैं, यानी आठवीं तक के स्कूलों के टाइमिंग में चेंजिंग की गई है, जिससे कि किसी बच्चे को समस्या का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें : यूपी के 10 मोस्टवांटेड क्रिमिनल की लिस्ट जारी, अखिलेश यादव की चुनौती का सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया जवाब
जानिए कितना रहा आपके जिले का तापमान
आगरा : 42
अलीगढ़ : 41
बरेली : 42
इटावा : 42
फर्रुखाबाद : 41
फिरोजाबाद : 42
गाजियाबाद : 41
गोरखपुर : 41
हापुड़ : 42
झांसी : 41
कानपुर : 42
मथुरा : 42
मेरठ : 42
मुरादाबाद : 42
मुजफ्फरनगर : 41
नोएडा : 41
(आकंड़े डिग्री सेल्सियस में)
WATCH: वजन कम करना है या दूर करनी हो कब्ज, जानें चोकर वाला आटा खाने के जबरदस्त फायदे