UP Weather LIVE update:यूपी में फिलहाल बारिश का दौर थमता नहीं दिख रहा है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक 26 मार्च को राज्य के कई जनपदों में बारिश और ओला पड़ने का अनुमान है. इस दौरान तेज हवाएं चलने का अनुमान है. पिछले कई दिनों से राज्य में  बारिश ने किसानों के लिए मुश्किल पैदा कर दी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में बारिश का अनुमान
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लखनऊ, हरदोई, बहराइच, गोंडा, सुल्तानपुर,प्रयागराज, आजमगढ़, अलीगढ़, गाजियाबाद और नोएडा समेत कई जनपदों में बारिश का अनुमान जाहिर किया गया है. गाजियाबाद और नोएडा में शनिवार को मौसम साफ रहा, जबकि राजधानी लखनऊ में तेज हवाएं सर्दी का एहसास करा रहीं थी. 


यह भी पढ़ें: यूपी की सीनियर IAS अपर्णा यू के पति गिरफ्तार, आंध्र प्रदेश में भ्रष्टाचार का मामला


बारिश और ओला गिरने का अलर्ट आने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. हालांकि प्रदेश में भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद सर्वे का काम चल रहा है.इसके आधार पर मुआवजे का वितरण होगा.बारिश और ओला गिरने का अलर्ट आने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें बढ़ गई हैं. हालांकि प्रदेश में भारी बारिश से फसलों को हुए नुकसान के बाद सर्वे का काम चल रहा है.इसके आधार पर मुआवजे का वितरण होगा.


शासन के निर्देश पर कृषि, राजस्व व बीमा कंपनियों के अधिकारियों की टीमों ने गांव-गांव जाकर किसानों से मुलाकात कर रही है. उधर पश्चिमी विक्षोभ की वजह से उत्तराखंड के ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में शनिवार को बर्फबारी हुई. दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने मध्यम पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में बारिश, ओलावृष्टि व तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है.


Watch: नवरात्रि के 5वें दिन स्कंदमाता को ऐसे लगाएं भोग, जीवन में आएगी समृद्धि