हेमकांत नौटियाल/उत्तरकाशी: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय दौरे के लिए उत्तरकाशी(Uttarkashi) पहुंचे हुए हैं. इस क्रम में सीएम धामी शनिवार को उत्तरकाशी मुख्यालय में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद ग्राम नेताला में भागीरथी नदी किनारे स्थित गेस्टहाउस रुके. इस दौरान भव्य तरीके से लोगों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रात्री चौपाल लगाकर की जनसुनवाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्राम नेताला वासियों के साथ रात्रि चौपाल लगाकर उनकी समस्या सुनी और अधिकारीयों ने समस्या अक निदान करने के लिए आदेश दिए. इसके साथ ही उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में जनता से फीडबैक लिया.


मॉर्निंग वॉक के बाद खेत में चलाया हल 
रात्रि विश्राम के बाद उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले. इस दौरान धामी सिरोर गांव के पहुंचे और लोगों से जनसंपर्क कर उनकी समस्या सुनी अरु समस्याओं का निस्तारण करने के लिए अधिकारीयों को आदेश दिए. इसके बाद धामी ने लोगों के खेतों में हल चलाया और साथ ही वृक्षारोपण भी किया.


WTC Final 2023: ओवल में पाकिस्तानियों ने लगाए कोहली-कोहली के नारे, बोले- जीतेगा तो इंडिया ही.