उत्तराखंड में आपदा पर तनातनी: बारिश के नुकसान को लेकर कांग्रेस-भाजपा मढ़ रहे एक-दूसरे पर दोष
भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस को सियासत नहीं करनी चाहिए. वहीं कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आपदा के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मगर सरकार सिर्फ हवाई सर्वे ही कर रही है.
राम अनुज/देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हुई बारिश के कारण राज्य में काफी नुकसान हुआ है. इस आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गवाह दी है और कुछ लोग बाढ़ के चलते लापता हैं. इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच में तनातनी शुरू हो गई है. कांग्रेस पार्टी सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने कहा कि दुख की घड़ी में कांग्रेस को सियासत नहीं करनी चाहिए.
सीएम धामी और गृह मंत्री अमित शाह ने किया दौरा
आपदा को देखते हुए आज यानी 21 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गृह मंत्री अमित शाह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया है. बता दें अमित शाह बीती रात ही उत्तराखंड पहुंच गए थे. सर्वे में सीएम धामी के साथ आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद थे. उत्तराखंड में आपदा से हुए नुकसान के चलते यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 करोड़ की धनराशि उपलब्ध कराने की घोषणा की है.
उत्तराखंड में बाढ़ से 54 लोगों की हो चुकी है मौत
प्रदेश में कांग्रेस और भाजपा के बीच आपदा को लेकर सियासत जारी है. प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा के चलते जहां अभी तक 54 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. वहीं, 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जबकि, 5 लोग अभी भी लापता हैं. इसको लेकर प्रदेश में सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल का कहना है कि कांग्रेस पार्टी को इस दुख की घड़ी में सियासत नहीं करनी चाहिए. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी लाशों पर भी सियासत कर रही है. कांग्रेस पार्टी आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर ऐसे हथकंडे अपना रही है. ताकि लोगों के मन को बीजेपी के खिलाफ भड़काया जा सके.
सीएम धामी नेन लोगों की समस्याओं को सुना
विनोद सुयाल का कहना है कि प्रदेश में पूरी शिद्दत के साथ सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कई क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. साथ ही सरकार हर प्रयास कर रही है. ताकि लोगों को इस आपदा से हुई परेशानी को कम किया जाए. सीएम धामी ने आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में ट्रैक्टर पर बैठकर लोगों का हाल जाना. इसके साथ-साथ ग्राउंड जीरो में जाकर लोगों की सभी समस्याओं का निदान भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि सरकार ने पूरी मशीनरी सिस्टम को मुस्तैद कर रखा है बचाव राहत का काम युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर लगाया आरोप
आपदा के दौरान भी विपक्ष ने सरकार पर सवाल उठाने का कोई मौका नहीं छोड़ती है. कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि अगर सरकार संजीदगी के साथ काम करती तो इतने जान माल का नुकसान नहीं होता. सरकार ने अधिकारियों को सही तरीके से अलर्ट नहीं किया जिसकी वजह से इतना नुकसान हुआ है साथ ही आपदा के दौरान तो सारे अधिकारी सोते रहते हैं.
मथुरा दत्त आगे कहते हैं कि आपदा के कारण 50 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. मगर सरकार सिर्फ हवाई सर्वे ही कर रही है. सिर्फ सर्वे करने से कुछ नहीं होगा. सरकार को अभी तक हुए नुकसान का आकलन करना चाहिए. साथ ही किसानों को भी मुआवजा देना चाहिए मगर किसानों को मुआवजा देने के मामले में सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.
WATCH LIVE TV