Mata Vaishno Devi Special Trains: मातारानी के भक्त बड़ी संख्या में वैष्णो देवी के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. वैष्णो मंदिर भारत ही नहीं दुनियाभर में प्रसिद्ध है. भीड़ और श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए भारतीय रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन करने का फैसला किया है. यह ट्रेनें उत्तर रेलवे द्वारा दिल्ली से कटरा के लिए चलाई जाएंगी. जानिए इन स्पेशल ट्रेनों की डेट, टाइमिंग और रूट क्या होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन स्पेशल ट्रेनों का किया जाएगा संचालन
उत्तर रेलवे द्वारा नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए दो स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी, जिसमें ट्रेन नंबर 04071/04072 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 04077/04078 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है. जिसमें एसी, स्लीपर और जनरल क्लास के कोच होंगे. 


ट्रेन नंबर 04071 (नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा-नई दिल्ली गति शक्ति स्पेशल एक्सप्रेस) 
तारीख - 19 मई 2023
टाइमिंग- रात 11 बजकर 15 मिनट
रूट - सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी.


ट्रेन नंबर 04071 नई दिल्ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए 19 मई को रात 11 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर कटरा पहुंचेगी. रूट की बात करें तो यह सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मूतवी और उधमपुर स्टेशनों पर रुकेगी. 


ट्रेन नंबर 04072
तारीख -  20 मई 2023
टाइमिंग- 6 बजकर 30 मिनट
दिल्ली पहुंचने का समय - सुबह 6 बजकर 50 मिनट


ट्रेन नंबर 04072 - यह स्पेशल ट्रेन 20 मई को श्री माता वैष्णो देवी कटरा से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी. 6 बजकर 30 मिनट पर यह रवाना होगा और सुबह 6 बजकर 50 मिनट पर यह नई दिल्ली पहुंचेगी. 


ट्रेन नंबर 04077
तारीख -  20 मई 
कहां से - नई दिल्ली 
कहां तक - कटरा
प्रस्थान का समय -रात 11 बजकर 15 पर रवाना
पहुंचने का समय -  सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर 


ट्रेन नंबर 04078
तारीख -  21 मई 
कहां से - कटरा
कहां तक - नई दिल्ली 
प्रस्थान का समय - शाम 6 बजकर 10 मिनट
पहुंचने का समय -  सुबह 6 बजकर 50 मिनट