Vastu Shastra for Clay Utensils: मिट्टी के बरतन स्वास्थ्य के लिए अच्छे माने जाते हैं. यही वजह है कि पुराने जमाने में भारत में यह बरतन बहुत मशहूर हुआ करते थे. अभी भी इक्का-दुक्का घरों में मिट्टी से बने बरतन मिल जाएंगे, लेकिन समय जैसे ही मॉडर्न होता गया, घरों से मिट्टी के बरतन कम होते चले गए. हालांकि, अगर वास्तु शास्त्र के हिसाब से बात करें, तो मिट्टी के बरतन घर में खुशहाली और समृद्धि ला सकते हैं. वास्तु कहता है कि मिट्टी से बना सामान जीवन की कई परेशानियों का अंत कर सकता है और घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. आइए जानते हैं घर में रखे कौन से मिट्टी के सामान शुभ होते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिट्टी से बने गमले: 
मिट्टी के गमले घर के लिए शुभ माने जाते हैं. इन्हें सुख-शांति का प्रतीक भी माना जाता है. साथ ही घर के सदस्यों की सेहत भी ठीक रहती.


मिट्टी से बने दीपक: 
पूजा में मिट्टी का दीपक रखना काफी शुभ होता है. ऐसा करने से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है.


मिट्टी से बना घड़ा: 
घर में मिट्टी का घड़ा रखना भी अच्छा माना जाता है. मिट्टी का घड़ा घर में सुख-समृद्धि लेकर आता है. हालांकि, इसकी एक फिक्स्ड दिशा है... वास्तु के अनुसार, मिट्टी का घड़ा उत्तर दिशा में रखना चाहिए औऱ उसमें हमेशा पानी रखना चाहिए. क्योंकि खाली घड़े से बरकत नहीं आती.


मिट्टी से बनीं प्रतिमाएं:
घर की उत्तर दिशा में मिट्टी की प्रतिमाएं रखना शुभ माना जाता है. इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम दिशा भी शुभ मानी जाती है. इससे घर में खुशहाली और समृद्धि बनी रहती है और आर्थिक संकट से छुटकारा मिलता है.


मिट्टी से बनी सुराही: 
वास्तु कहता है कि घर की उत्तर दिशा में मिट्टी की सुराही को पानी से भरा रखें. इसे वास्तु में शुभ माना गया है. माना जाता है कि इससे देवी-देवताओं की कृपा बरसती है.


24 June History: जानें 24 जून के दिन इतिहास में क्या-क्या विशेष हुआ


WATCH LIVE TV