Vastu Tips For Taj Mahal: घर को सुंदर और आकर्षक दिखने के लिए हम कई तरह की चीजों से साज-सजावट करते हैं. लेकिन कभी-कभी हम ऐसी चीजों का इस्तेमाल भी कर लेते हैं जोकि वास्तु के लिहाज से अशुभ मानी जाती है. इन चीजों से घर भले ही सुंदर दिखता है, लेकिन इससे वास्तु दोष होते हैं और घर पर नकारात्मक एनर्जी का वास होने लगता है. वास्‍तु शास्‍त्र में कहा गया है कि घर में रखी चीजें आपके जीवन पर सकारात्‍मक या नकारात्‍मक असर डालती हैं. वास्तु शास्त्र के हिसाब से हम इन बातों पर अमल करें तो अपने और अपने परिवार के जीवन को बेहतर बना सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्यार की निशानी ताजमहल बहुत खूबसूरत है. इसलिए कई लोग घर पर सजाने के लिए ताजमहल की फोटो या शोपीस को रखते हैं और गिफ्ट भी करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वास्तु और ज्योतिष के हिसाब से ताजमहल को घर में ऱखना अशुभ माना गया है.


घर पर ताजमहल को रखना होता है अशुभ
ताजमहल को भले ही प्रेम का प्रतीक माना जाता है. लेकिन शाहजहां ने ताजमहल तब बनवाया था जब उनकी पत्नी मुमताज की मृत्यु हो गई थी. शाहजहां ने पत्नी की समाधि वहां पर बनवाई थी. हिंदू धर्म के अनुसार कब्रिस्तान या समाधि की तस्वीर घर पर रखना अशुभ माना गया है. इसलिए घर पर ताजमहल की तस्वीर या शोपीस न  रखें. यह मौत की निशानी और निष्क्रियता का प्रतीक मानी जाती है.


वास्तु के हिसाब से भी ताजमहल अशुभ
ताजमहल दुख, मृत्यु और शोक का प्रतीक होता है और ऐसी चीजों को घर पर रखने से निगेटिव एनर्जी का वास होने लगता है. इससे घर पर कलह-क्लेश के हालात पैदा हो जाते हैं. परिवार के लोगों का स्वास्थ्य हमेशा बिगड़ा रहता है. साथ ही वास्तु दोष उत्पन्न होने से आर्थिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है


किसी को तोहफे में न दें ताजमहल 
अक्सर लोग प्यार की निशानी समझकर ताजमहल की तस्वीर गिफ्ट करते हैं. ताजमहल एक मकबरा है. वास्तु शास्त्र के अनुसार मकबरा और समाधि जैसी चीजों को गिफ्ट देने या लेने से भी बचना चाहिए. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि Zee upuk किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 


Astro Tips: जूते-चप्पल से होता है ग्रहों का कनेक्शन, भूलकर भी न पहने इस रंग के शूज, कुंडली होती है कमजोर