Vastu Tips : ऑफिस पॉलिटिक्स से हो गए हैं परेशान तो इन वास्तु टिप्स को जरूर अपनाएं, दुश्मन हो जाएगा पस्त
ऑफिस हो या फिर हमारा खुद का वर्कप्लेस ही क्यों न हो, अहम बात ये है कि इन जगहों पर ही हम पैसा कमाने पहुंचते हैं, काम करते हैं.
Vastu Tips for Office: ऑफिस हो या फिर हमारा खुद का वर्कप्लेस ही क्यों न हो, अहम बात ये है कि इन जगहों पर ही हम पैसा कमाने पहुंचते हैं, काम करते हैं. ऐसे में जरूरी है कि इन जगहों पर वातावरण सकारात्मक बना रहे और हम किसी ऑफिस पॉलिटिक्स से बचते हुए शांत दिमाग से काम कर सकें.
वास्तु में भी ऑफिस संबंधी कुछ टिप्स के बारे में बताया गया है जिन्हें ऑफिस को डिजाइन करते समय जरूर ध्यान में रखना चाहिए ताकि ऑफिस में एक सकारात्मक माहौल कायम हो सके. आइए वास्तु में बताए गए ऑफिस से रिलेटेट कुछ अहम बातों को जानते हैं.
कैसा हो आपका ऑफिस?
ऑफिस डिजाइन करते समय ध्यान रखें कि बॉस का रूम कभी भी सबसे पहले न बनाया गया हो. ऑफिस में घुसते ही बॉस का केबिन होना ऑफिस के लिए बुरा हो सकता है. ध्यान दें कि ऑफिस में भीतर घुसते हुए ठीक मेन गेट के सामने मेज न रखी हो. मेज और मेनगेट की दूरी ठीक ठाक होनी चाहिए।
कैशियर कहा बैठें तो हो लाभ?
ऐसा माना जाता है कि धन के देवता कुबेर का वास उत्तर दिशा में होता है. ऐसे में दुकान या ऑफिस में उत्तर दिशा में ही कैशियर के कैबिन की व्यवस्था करें. ऑफिस में धन की वर्षा होगी.
किन रंगों को चुनें
रंगों का हमारे जीवन और हमारे व्यावसायिक जीवन में बहुत असर पड़ता है. जहां तक ऑफिस की बात है तो आप हमेशा ही ऑफिस में हल्के रंगों का ही इस्तेमाल करें. सफेद, क्रीम या फिर हल्का पीला रंग आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
WATCH: नगर निकाय चुनाव में कौन बनेगा आजमगढ़ का शहंशाह, देखें जनता की राय