Lucky Plants: मनी प्लांट के पेड़ में बांध दें बस ये एक चीज, नहीं होगी कभी पैसों की कमी
वास्तु के अनुसार मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगाने से घर में सुख-शांति आती है और धन की प्राप्ति होती है, इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और शास्त्रों के अनुसार यह बहुत ही शुभ पौधा माना जाता है...
Lucky Plants for House: पौधे न सिर्फ घऱ को खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि घर की सुख-समृद्धि का प्रतीक भी होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में पौधे लगाना बहुत शुभ होता है. आपने अक्सर देखा होगा कि लोग घर पर मनी प्लांट लगाते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर में मनी प्लांट लगाना काफी शुभ होता है. इससे घर में पॉजिटिव एनर्जी फील होती है. अगर आपने भी अपने घर में मनी प्लांट लगा रखा है या फिर आप अपने घर में मनी प्लांट लगाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. वास्तु के अनुसार मनी प्लांट एक ऐसा पौधा है जिसे घर में लगाने से घर में सुख-शांति आती है और धन की प्राप्ति होती है, इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है और शास्त्रों के अनुसार यह बहुत ही शुभ पौधा माना जाता है.
बांधे लाल रंग का धागा
दीया जलाने के बाद लाल रंग का धागा या रिबन मां लक्ष्मी के पैरों पर अर्पित करें. धन की देवी मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए धागे या रिबन को मनी प्लांट के चारों ओर बांध दें. अगर आपके घर में बोतल में मनी प्लांट है, तो बोतल के निचले हिस्से में इस लाल धागे या रिबन को बांधे.
ऐसा होता है पौधा
मनी प्लांट लताओं (बेल) वाला पौधा है, इसका हरा रंग आंखों को सुकून देता है. ऐसी मान्यता है कि इस प्लांट को लगाने से गुड लक बढ़ता है और घर परिवार में धन एवं समृद्धि आती है. मनी प्लांट लगाने से घर में नेगेटिव एनर्जी नहीं आती. जिस घर में भी मनी प्लांट लगा होता है, वहां पर हमेशा खुशियां ही खुशियां होती हैं.
Vastu Tips for bedroom: पति-पत्नी में रहती है टेंशन तो बेडरूम में बिलकुल न रखें ये चीजें, मैरिड लाइफ हो सकती है बर्बाद
वास्तु के हिसाब से लगाएं मनी प्लांट
मनी प्लांट वास्तु के हिसाब लगाना चाहिए. मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना सबसे अच्छा माना जाता है. इस दिशा में लगा मनी प्लांट बेहद शुभ और फलदायक होता है. क्योंकि इस दिशा का कारक ग्रह शुक्र बेल और लता वाले पौधों का भी स्वामी है.
वातावरण को पॉल्यूशन फ्री रखता है मनी प्लांट
मनी प्लांट ऐसा पौधा है जो घर को पॉल्यूशन फ्री रखने में काफी उपयोगी है. मनी प्लान्ट कार्बन डाई ऑक्साइड सोखकर ऑक्सीजन निकालता है. ये दो तरह के होते हैं. एक इनडोर मनी प्लांट और दूसरा आउट डोर मनी प्लांट.
बेल को हमेशा ऊपर की तरफ बांधे
मनी प्लांट की बेल को लगाते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए इसकी बेल कभी भी जमीन पर नहीं फैलानी चाहिए. हमेशा इसे दीवार के सहारे ऊपर की ओर बढ़ने का रास्ता देना चाहिए. वास्तु के मुताबिक अगर मनी प्लांट की बेल जमीन पर फैलेगी तो घर में आर्थिक नुकसान हो सकता है. ऐसा भी कहा जाता है कि मनी प्लांट का पौधा अगर पीला पड़ गया है या मुरझा गया है तो ये शुभ संकेत नहीं हैं.
शुक्र ग्रह का प्रतीक है ये प्लांट
मनी प्लांट को शुक्र ग्रह का प्रतीक माना जाता है. आप शुक्र के शत्रु ग्रहों सूर्य, मंगल या चंद्रमा के प्रतीक वाले पौधों को मनी प्लांट के पास न रखें. मनी प्लांट की बेल जितनी हरी-भरी और ऊपर की ओर जाती है, उतना ही वो उन्नतिकारक मानी जाती है. कहा जाता है कि ये बेल जितना फैलती है, उतना धन समृद्धि बढ़ती है.
इस पौधे को घर में लगाने का सबसे बेहतरीन तरीका है कि इस गमले में लगाने की बजाए बोतलों में लगाया जाए. आप चाहें तो इन्हें रंग बिरंगी बोतलों में भी लगा सकते हैं. मनी प्लांट की बेल को जितना हो सके उतना ऊंचा बांधें. अगर आप मनी प्लांट का पौधा लगाते हुए इन सब बातों का ध्यान रखेंगे तो आपके घर के लिए बेहद शुभ और फलदायी साबित होगा और घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा.
कामुक होते हैं ऐसे लोग जिनकी गर्दन पर इस तरफ होता है तिल, जानें क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र
WATCH LIVE TV