Vastu Tips for bedroom: वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ के जानकारों का मानना है कि अगर घर में वास्तु दोष हो तो बिना किसी वजह के पति पत्नी के बीच तकरार के हालात बढ़ जाते हैं....वास्तुशास्त्र कहता है कि घर में चीजें वास्तु के अनुसार ही रखी जानी चाहिए, ऐसा करने से घर में सुख शांति बने रहती है. इसके अलावा .....
Trending Photos
Vastu Tips for bedroom: अक्सर परिवारों में देखने को मिलता है कि किन्हीं कारणों के चलते पति-पत्नी के बीच तनाव के हालात बने रहते है. झगड़े की वजह निजी भी हो सकती है, ऐसे झगड़े समय के साथ खत्म भी हो जाते हैं. अगर ये झगड़ा हमेशा जारी रहता है तो इसकी तरफ ध्यान देने की जरुरत है. इसके पीछे कहीं न कहीं आपके घर में वास्तुदोष भी हो सकता है.ज्योतिषों का मानना है कि अगर घर में वास्तु दोष हो तो बिना किसी वजह के पति पत्नी के बीच तकरार की संभावना बढ़ जाती है.
Vastu Tips: घर से गरीबी दूर करने के लिए फटाफट घर से बाहर कर दें ये चीजें, नहीं रहेगी पैसों की तंगी
वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञ के जानकारों का मानना है कि अगर घर में वास्तु दोष हो तो बिना किसी वजह के पति पत्नी के बीच तकरार के हालात बढ़ जाते हैं. वास्तुशास्त्र कहता है कि घर में चीजें वास्तु के अनुसार ही रखी जानी चाहिए, ऐसा करने से घर में सुख शांति बने रहती है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है. इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वास्तु के अनुसार शयनकक्ष में नहीं रखनी चाहिए.
युद्ध या जानवर की फोटो
अगर आपने अपने सोने वाले कमरे में नदी, तालाब, झरना या किसी युद्ध या फिर खतरनाक जानवर की फोटो लगा रखी है तो इसे जितना जल्दी हो सके उतार दें. क्योंकि बेडरूम में इस तरह की तस्वीरें लगाने से पति-पत्नी के बीच लड़ाई की संभावना बढ़ती है. इसके साथ ही कमरे में निगेटिबिटी बढ़ जाती है.
कमरे में न लगाए फव्वारा
वास्तु शास्त्र की मानें तो अपने सोने वाले कमरे में अधिक पानी रखना अशुभ होता है इससे घर की शांति भंग होती है. जहां तक हो सके पीने के पानी के अलावा कुछ भी न रखें. लोग अपने बेडरूम को सजाने के लिए बहुत से लोग एक्वेरियम या फव्वारा लगा देते हैं. तो अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये तुरंत हटा दें.
बजरंग बली की फोटो न लगाएं
बेडरूप में हनुमान जी की तस्वीर या मूर्ति अपने बेडरूम में नहीं लगाएं, क्योंकि हनुमान जी बाल ब्रम्हचारी हैं. बजरंग बली की तस्वीर आप घर के दरवाजे के पास लगा सकते हैं. अपने वैवाहिक जीवन को सुखद बनाने के लिए आप अपने प्रेम के प्रतीक राधा -कृष्ण की तस्वीर जरूर लगा सकते हैं.
कमरे में नहीं रखें बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम
सोने के कमरे में खराब या बंद पड़े इलेक्ट्रॉनिक आइटम नहीं रखने चाहिए. अगर पंखा, एसी या कूलर कभी खराब हो भी जाएं तो उनको जल्द से जल्द ठीक करवाने चाहिए. क्योंकि वास्तु में ऐसा माना जाता है कि कोई भी खराब या टूटी हुई चीज़ नकारात्मकता का प्रतीक मानी जाती है.
वास्तु शास्त्र के मुताबिक
कहते हैं वास्तु का निगेटिव और पॉजिटिव असर ज़रुर पड़ता है. अगर प्रभाव पॉजिटिव है तो फिक्र की कोई बात नहीं लेकिन अगर घर के वास्तु के कारण कुछ न कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो ये चिंता की बात है. आपको इस बारे में जल्दी सोचने की जरूरत है. फटाफट अपने घर का वास्तु बदलने का सोचें और अपने दाम्पत्य जीवन में मधुरता लाएं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं मान्यताओं पर आधारित हैं.zee news इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.
घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान
Mole on Palms: अगर आपकी हथेली पर इस तरफ है तिल तो बरसेगा पैसा, भाग्य के बारे में भी मिलेगी जानकारी
WATCH LIVE TV