अजीत सिंह/जौनपुर: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में पीएचडी रिसर्च 2022 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए राहत भरी खबर है. अभ्यर्थियों अब 15 दिसंबर के बजाय 5 जनवरी 2023 तक आवेदन पत्र जमा करा सकेंगे. अभ्यर्थी समस्त निर्धारित प्रपत्रों की फोटो कॉपी के साथ संस्थानों से संबंधित विभागों में व्यक्तिगत रूप से या रजिस्टर्ड डाक से आवेदन पत्र शोध केंद्र पर ही जमा करेंगे. शोध प्रवेश परीक्षा के निदेशक प्रोफेसर रमेश मणि त्रिपाठी कहा कि विश्वविद्यालय परिसर एवं संबंधित महाविद्यालयों द्वारा 6 जनवरी से 20 जनवरी 2023 तक अपने स्तर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया डीआरसी द्वारा पूरी करा दी जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके बाद विभागाध्यक्ष/ प्राचार्य अपने माध्यम से (अंशकालीन/ पूर्णकालिक पीएचडी) समस्त प्रपत्र सहित शोध प्रस्ताव विश्वविद्यालय में 21जनवरी से 27 जनवरी 2023 तक कुलसचिव कार्यालय को प्रेषित करेंगे. संस्थानों में विभागवार गठित डीआरसी अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लेकर अपनी संस्तुति विश्वविद्यालय में संबंधित विषय की आरडीसी (शोध उपाधि समिति) को भेजेगी‌. इसके साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा 28 जनवरी से 7 फरवरी 2023 तक आरडीसी की प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी. 


यह भी पढ़ें: हाजी अफजाल पर इनकम टैक्स का शिकंजा, करोड़ों की टैक्स चोरी की आशंका


 


डॉ.मनीष कुमार गुप्ता के मुताबिक शोधार्थियों को प्रवेश हेतु यूनिवर्सिटी द्वारा शोध पत्र जारी किया जाएगा. सभी संकायों के अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, शोध निर्देशक केवल विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार अभ्यर्थी का चयन करेंगे. सहायक कुलसचिव शैक्षणिक श्रीमती बबिता सिंह ने कहा कि वाह्य विशेषज्ञों की सूची विश्वविद्यालय द्वारा तैयार करके वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी,जिन शिक्षकों की सेवा एक साल से कम है या वह सत्र लाभ पर चल रहे हैं वह प्रवेश नहीं ले सकेंगे. इसके साथ ही आरक्षण के नियमों का विश्वविद्यालय के रोस्टर के अनुसार कड़ाई से पालन भी करना होगा.