सुनील सिंह/संभल: बिना रोड टैक्स जमा किए सड़कों पर वाहन दौड़ा रहे वाहन स्वामियों के खिलाफ परिवहन विभाग बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. संभागीय परिवहन विभाग के अफसरों के अनुसार संभल जिले में 1 हजार से अधिक वाहन स्वामियों पर 1 करोड़ से अधिक का रोड टैक्स बकाया है. ऐसे वाहन स्वामियों को विभाग नोटिस थमाया है. परिवहन विभाग बकाया रोड टैक्स वसूलने के लिए वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करेगा. रोड टैक्स जमा न करने पर वाहन जब्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bike चोरी से बचा लेगा ₹1500 का डिवाइस, तुरंत बजा देगा अलॉर्म, रिमोट से कर पाएंगे लॉक


विभाग को हो रहा भारी नुकसान, वाहन स्वामियों को जारी किया गया नोटिस
संभल जनपद में संभागीय परिवहन विभाग के अनुसार जनपद की सड़कों पर 1037 ऐसे वाहन दौड़ रहे हैं, जिन्होंने अभी तक रोड टैक्स जमा नहीं किया है. बकाया रोड टैक्स जमा कराए जाने के लिए इन वाहन स्वामियों को कई बार नोटिस भेजे जा चुके हैं लेकिन इसके बावजूद इन वाहन स्वामियों ने अभी तक रोड टैक्स जमा नहीं किया है. जिसकी वजह से विभाग को भारी नुकसान हो रहा है. लेकिन अब रोड टैक्स जमा न करने वाले वाहन स्वामियों से रोड टैक्स वसूल करने के लिए सहायक संभागीय परिवहन विभाग ने बकाया रोड टैक्स वसूलने के लिए बड़ी तैयारी की है , रोड टैक्स जमा किए बगैर सड़क पर सरपट दौड़ रहे वाहन स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है.


यूपी नगर निकाय चुनाव की नई तारीख आई! UP सरकार गठित करेगी OBC आरक्षण के लिए आयोग


टैक्स जमा करने के लिए दिया एक हफ्ते का समय
संभल के सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) प्रवेश कुमार सरोज ने बताया कि संभल जिले में 1037 ऐसे वाहन हैं, जिन्होंने अभी तक टैक्स की धन राशि जमा नहीं की है. ऐसे वाहन स्वामियों को नोटिस देने की कार्रवाई की जा रही है. इन सभी वाहन स्वामियों पर विभाग का करीब डेढ़ करोड़ रुपए बकाया है. अगर 1 सप्ताह के भीतर इनके द्वारा टैक्स जमा नहीं किया गया तो बकायदा चालान की कार्रवाई की जाएगी. यही नहीं , बिना रोड टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी. संभागीय परिवहन विभाग की कार्रवाई से रोड टैक्स जमा न करने वाले वाहन स्वामियों में हड़कंप मचा हुआ है.


Watch Horoscope 2023: आने वाले साल के लिए सभी 12 राशियों का करियर और आर्थिक राशिफल