अयोध्‍या : यूपी में धार्मिक पर्यटनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसी बीच अयोध्‍या को लेकर अच्‍छी खबर है. रामनगरी अयोध्‍या में भी ताज होटल, ओयो समेत अन्‍य दिग्‍गज समूहों ने पांच सितारा होटल खोलने का ऐलान किया है. साफ शब्‍दों में कहें तो यह कि अयोध्या में आतिथ्य क्षेत्र की कंपनियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा और रैडिसन जैसी कंपनियां इच्‍छुक 
दरअलस, अयोध्‍या में ताज, रैडिसन और आईटीसी होटल जैसे प्रमुख पांच सितारा ब्रांड यहां निवेश की योजना बना रहे हैं. साथ ही ओयो जैसे सस्ते होटलों के साथ बड़ी संख्या में कंपनियां यहां होटल खोलने की तैयारी कर रही हैं. यूपी सरकार का भविष्य में अयोध्या में 25,000 कमरों का होटल खोलने का लक्ष्य है. 


सालाना 5 करोड़ पर्यटक आने का अनुमान 
टाटा समूह की आतिथ्य क्षेत्र की कंपनी इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) ने दो नई संपत्तियां खोलने की योजना बनाई है. रैडिसन की भी ऐसी ही योजना है. एक अन्य प्रमुख कंपनी आईटीसी होटल भी अयोध्या में अवसरों की तलाश में है. अयोध्या मास्टर प्लान के तहत 2031 तक वहां सालाना 5 करोड़ लोगों के आने का अनुमान है. 


2023 तक 50 कंपनियों को जोड़ने का लक्ष्‍य 
अभी यह आंकड़ा 2 करोड़ का है. होटल बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ओयो ने 2023 में अयोध्या विकास प्राधिकरण और उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के सहयोग से 50 नई संपत्तियों को जोड़ने की योजना बनाई है. इनमें 25 होमस्टे और 25 छोटे और मध्यम आकार के होटल (10 से 20 कमरों वाले) होंगे.


लोग जीवन का अर्थ खोजने में लगे 
आईएचसीएल के कार्यकारी उपाध्यक्ष रियल एस्टेट एंड डेवलपमेंट सुमा वेंकटेश ने कहा कि आध्यात्मिक पर्यटन हाल के दिनों में और लोकप्रिय हुआ है. विशेष रूप से कोरोना महामारी के बाद. अब लोग वास्तविक जीवन के गहरे अर्थ खोजना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है और अब अधिक से अधिक लोग वहां आ रहे हैं. ऐसे में अयोध्या में गुणवत्तापूर्ण बुनियादी ढांचे, पर्यटन ढांचे की जरूरत होगी. 


अयोध्‍या महत्‍वपूर्ण तीर्थस्‍थल 
अयोध्या एक महत्वपूर्ण तीर्थस्थल है. इसे भगवान की जन्मभूमि के रूप में जाना जाता है. आईएचसीएल ने अयोध्या में दो नई संपत्तियों के प्रबंधन के लिए अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. इनमें विवांता ब्रांड के तहत एक 100 कमरों वाला होटल और दूसरा 120 कमरों वाला जिंजर होटल शामिल है. इन होटल के 36 माह में परिचालन में आने की उम्मीद है. 


WATCH: भोले की नगरी में जनता जनार्दन किस पर होगी मेहरबान, देखें वाराणसी में बोट पर 'वोट' की चर्चा