Viral Jokes: आपने ये तो सुना होगा कि 'लाफ्टर इज द बेस्ट मेडिसिन'. हंसना ना केवल हमारे सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है बल्कि उसके कई दूसरे फायदे हैं. बिना मन के हंसने से भी तनाव को दूर किया जा सकता है. सबसे जरूरी बात आप हंसने पर और भी ज्यादा खूबसूरत लग सकते हैं और हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है. तो आपकी सुंदरता को बढ़ाने के लिए हम आज लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी को रोक नहीं पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Viral Hindi Jokes: जब पति अपनी डार्लिंग पत्नी के लिए लाया सफेद गुलाब, दिया ऐसा जवाब कि लोटपोट हो जाएंगे आप


1. सोनू और मोनू दोनों भाई एक ही क्लास में पढ़ते थे.
टीचर- तुम दोनों ने अपने पापा का नाम अलग-अलग क्यों लिखा?
मोनू - मैडम फिर आप कहेंगी तुम दोनों ने नकल की है, इसलिए..


2. हसबैंड वाइफ हाथ पकड़े बाजार जा रहे थे. 
उन्हे देख कर दोस्त बोला, इतने साल बाद भी इतनी मोहब्बत.
हसबैंड बोला, ओ भाई! कैसी मोहब्बत? हाथ छोड़ते ही दुकान में चली जाती है. 


3. पति- तुमसे शादी करके मुझे एक फायदा हुआ
पत्नी- कौन सा फायदा?
पति- मुझे मेरे गुनाहों की सजा इसी जन्म में मिल गई.


4. Santa-तेरा इतिहास का पेपर कैसा हुआ?
Banta-बहुत बुरा, सारे सवाल मेरे जन्म से पहले के पूछे थे.


5. डिंपी-पहले मेरे पति भाग-भाग कर मेरी फरमाइशें पूरी करते थे
सिंपी-और अब??
डिंपी-अब मेरी फरमाइश सुनते ही भाग जाते हैं.


6. Girl:-क्या करते हो?
Boy:-नारी सम्मान सेवा पर काम करता हूँ
Girl:-सोशल वर्कर हो?
Boy:-नहीं, फेसबुक पर girls की फोटो Like करता हूं.


Zee UP/UK