Viral Jokes in Hindi: हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, मुस्कुराने की बजाय खुलकर हंसना सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इससे बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन तेज होता है साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद मिलती है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दरोगा- इतनी शराब क्यों पी रखी है? 
शराबी- मजबूरी है भइया.
दरोगा- कैसी मजबूरी?
शराबी- शराब की बोतल का ढक्कन खो गया था.


Jokes: पप्पू के सिर में दर्द होने ने दोस्त ने दी ऐसी सलाह, जानकर हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट


 


2. गरीब आदमी की बात सुन अमीर आदमी हो गया बेहोश
अमीर आदमी- मेरे पास गाड़ी है, बंगला है, नौकर है, सबकुछ है, तेरे पास क्या है?
गरीब आदमी- मेरे पास एक बेटा है, जिसकी गर्ल-फ्रेंड तेरी बेटी है.


3. भूगोल पढ़ाने वाली एक मैडम बहुत दुबली-पतली थीं, उनकी पोस्टिंग एक गांव में हो गई.
एक दिन वो क्लास में बच्चों से प्रश्न पूछ रही थीं- बताओ बच्चों, धरती घूमती हुई क्यों नजर आती है?
एक लड़के ने कहा, मैडम जी कुछ खा लिया करो. बिना खाए स्कूल आओगी तो धरती ऐसे ही घूमती नजर आएगी.


Jokes: पत्नी ने घर छोड़ने की दी धमकी, पति ने दिया ऐसा जवाब हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट


4. टीचर ने परीक्षा में चार पृष्ठों का निबन्ध लिखने को दिया..
विषय था आलस्य क्या है?
एक बच्चे ने तीन पृष्ठों को खाली छोड़ दिया और चौथे पर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा…
यही आलस्य है.


5. पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था.
पति- अब तुम एक शब्द भी मत बोलना वरना मेरे अंदर का पशु जाग जाएगा.
पत्नी- जागने दो तुम्हारे अंदर के पशु को, भला चूहे से भी कोई डरता है.


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


Watch live TV