Jokes: पत्नी ने घर छोड़ने की दी धमकी, पति ने दिया ऐसा जवाब हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1214879

Jokes: पत्नी ने घर छोड़ने की दी धमकी, पति ने दिया ऐसा जवाब हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Viral Joke in Hindi: हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

सांकेतिक तस्वीर.

Majedar Chutkule: अच्छी हेल्थ के लिए हंसना बेहद जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हंसने से मानसिक तनाव दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स भी तनाव मुक्त रहें और 24 घंटे में से  कुछ समय हंसने के लिए निकाल लें. हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 

आइये शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

1. चिंटू एक बार डबल डेकर वाली बस में चढ़ गया... 
कंडक्टर ने उसे ऊपर भेज दिया. 
चिंटू थोड़ी देर में भागता हुआ वापस आया, बोला- भाई मरवाएगा क्या ऊपर तो ड्राइवर ही नहीं है. 

2. पत्नी (पति से)- पूरा दिन क्रिकेट, क्रिकेट..!!
मैं घर छोड़ कर जा रही हूं..
पति- (कॉमेन्टरी के अंदाज़ में)
पहली बार कदमों का बेहतरीन इस्तेमाल!

3. टीचर (संता से)- ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?
संता- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ऑपरेशन करना सीख गया, तो डॉक्टरों को कौन पूछेगा. 
टीचर बेहोश!!

4. पत्नी - अगर मैं तुम्हें छोड़कर चली गई, तो तुम क्या करोगे?
पति - मैं तो पागल हो जाऊंगा. 
पत्नी - मतलब दूसरी शादी तो नहीं करोगे?
पति - पागल कुछ भी कर सकता है. 

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news