Viral Jokes: हंसने के कई फायदे होते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार भी हंसना शारीरिक और मानसिक स्वास्थ के लिए काफी अच्छा माना जाता है. अगर आप भी अपना स्वास्थ अच्छा रखना चाहते हैं, तो हंसते-मुस्कुराते रहिए. खुलकर हंसने से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर होता है और हम भी अपने रीडर्स को हंसाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ना चाहते, तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला.... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. मां- बेटा क्या कर रहे हो?
बेटा- पढ़ रहा हूं मां..
माँ- शाबाश! क्या पढ़ रहे हो?
बेटा- आपकी होने वाली बहु के SMS.
दे थप्पड़, दे थप्पड़.


2. उसने मुझसे पूछा, चाहोगे मुझे कब तक?
मैंने भी मुस्कुरा कर कह दिया- मेरी बीवी..को न पता चले तब तक.


Viral Jokes: खुलकर हंसने का ढूंढ रहे हैं मौका, तो यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले


3. थप्पड मारने पर नाराज वाइफ से हसबैंड कहा- 'आदमी उसी को मारता है जिससे वो प्यार करता है'
वाइफ ने हसबैंड को 2 थप्पड़ मारे और बोली आप क्या समझते है मै आपसे प्यार नही करती.


4. शादीशुदा महिला- पंडितजी, मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते रहते हैं.
घर की सुख-शांति के लिए कौन-सा व्रत रखूं?
पंडितजी- मौन व्रत रखो बेटा, सब बढ़िया होगा!


5. पति पत्नी मंदिर मे पूजा करने गये,
पति- तुमने क्या मांगा?
पत्नी- कि आप और मैं सात जन्म तक साथ रहें
और तुमने क्या मांगा?
पति- भगवान करे ये मेरा सातवां जन्म हो.


Watch live TV