Viral Jokes: खुलकर हंसने का ढूंढ रहे हैं मौका, तो यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1175991

Viral Jokes: खुलकर हंसने का ढूंढ रहे हैं मौका, तो यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले

हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

सांकेतिक तस्वीर.

Viral Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....

बाप- बेटा अगर ससुराल वाले स्कूटर दे तो कार मांगना, कूलर दे तो AC मांगना, घर दे तो बंगला मांगना…
बेटा- पापा अगर वो लड़की दे तो उसकी मां को भी मांग लूंगा क्या?
बाप खुशी के मारे बेहोश....

संता- अगर नारियल के पेड़ पर चढ़ जाऊं, तो इंजीनियरिंग कॉलेज की लड़कियां दिख जाएंगी?
बंता- जरूर! और हाथ छोड़ दोगे तो मेडिकल कॉलेज की लड़कियां भी दिख जाएंगी. 

लड़का अपनी गर्लफ्रेंड की याद में उदास बैठे पानी मे पत्थर मार रहा था…..
एक मेंढक निकल कर बोला- पानी में आ तेरी उदासी उतारूं साले
अपनी वाली के चक्कर में मेरी वाली का सिर फोड़ दिया. 

संता:- यार रात भर ट्रेन में मुझे नींद ही नहीं आई. साला ऊपर की सीट मिली थी, गर्मी भी बहुत थी. 
बंता- अरे तो सीट बदल लेना चाहिये थी. 
संता- कैसे बदलता? साला नीचे के सीट पर कोई ही आया ही नहीं. 

पप्पू- यार आज तक मेरा इतना अपमान कभी नहीं हुआ. 
मेरी नई पड़ोसिन ने मुझे नहाते हुए देख लिया. 
मुन्ना- तो अब तू क्या चाहता है?
पप्पू- बदला. 

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

WATCH LIVE TV

Trending news