Jokes: संता ने बताया कि दुनिया में कौन से दो तरह के नेटवर्क सबसे तेज हैं, सुनकर आपकी छूट जाएगी हंसी
Jokes and Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स के लिए रोजाना कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आते हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी दिन भर की थकान दूर हो जाएगी. दरअसल, हंसने से व्यक्ति का शरीर हल्का रहता है और तनाव भी दूर हो जाता है. ऐसे में पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. हेल्थ एक्सपर्ट की माने, तो हंसते-खिलखिलाते रहने से मानसिक तनाव दूर होता है. हंसने से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट.....
1. टीचर- तुम सब में सबसे बहादुर कौन है बच्चों?
सारे बच्चों ने हाथ उठा दिए.
टीचर- अच्छा तो बताओ, अगर तुम्हारे स्कूल के सामने कोई बम रख दे तो तुम क्या करोगे?
टीटू- मैम एक-दो मिनट देखेंगे अगर कोई ले जाता है तो ठीक है, नहीं तो स्टाफरूम में रख देंगे.
2. इंडिया और अमेरिका में गिफ्ट देने पर.......
(गिफ्ट मिलने पर) अमेरिका- थैंक्यू. सच अ ब्यूटीफुल गिफ्ट
इंडिया- अरे, अरे...ही ही ही ही ही, इसकी क्या जरूरत थी.
3. बच्ची आधी रात को- गुड नाइट मम्मी.
मम्मी- गुड नाइट.
लड़की (गुस्से में)- गुड नाइट पापा.
पापा- गुड नाइट बेटा.
लड़की परेशान होकर बोली- अरे गुड नाइट कहां है? मच्छर काट रहे हैं.
4. बचपन का प्यार........
नर्सरी क्लास के एक लड़के ने अपनी क्लासमेट को प्रपोज किया-आई लव यू
लड़की बोली- एक थप्पड़ मारूंगी खींच के
लड़का- मुक्का तो जैसे खाएगी नहीं तू फिर, बड़ी आई थप्पड़ मारूंगी.
5. संता- दुनिया में दो तरह के नेटवर्क ही सबसे तेज हैं...
बंता- कौन-कौन से?
संता- एक ईमेल और दूसरा फीमेल, एक मिनट में इधर की बात उधर पहुंचा देती हैं.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
सड़क किनारे बैठ वायलिन बजाते बुजुर्ग का वीडियो हुआ वायरल, देखकर नम हो जाएंगी आंखें