Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. लड़की- मैं शादी के बाद तुम्हारे सारे दुख-दर्द बांट लूंगी
लड़का- पर मैं दुखी कहां हूं
लड़की- मैं शादी के बाद की बात कर रही हूं...!!


2. टीचर- सारे राष्ट्रों में सबसे महान राष्ट्र कौन सा है?
स्टूडेंट- महाराष्ट्र...!!


3. मैथ्स की क्लास चल रही थी
टीचर ने पूछा- बताओ 1000 किलो = एक टन, तो 3000 किलो कितना होगा?
पप्पू- जी सर....टन, टन, टन


4. पिता- बेटा आज तक तूने कोई ऐसा काम किया है, जिससे मेरा सर ऊंचा हो?
बेटा- जी हां पापा एक बार आपके सर के नीचे तकिया रखा था. 
पिता जवाब सुन कर अब तक हैरान है. 


5. सुबह-सुबह पत्नी नींद से उठते ही बोली: अजी सुनते हो?
पति: बोलो! क्या हुआ?
पत्नी: मुझे सपना आया कि आप मेरे लिए हीरों का हार लेकर आए हो...!!
पति: ठीक है, तो फिर सो जाओ और पहन लो!


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.