Majedar Chutkule: कहते हैं अच्छे तन-मन के लिए हंसना बेहद जरूरी है. खुलकर हंसने से आपकी कई समस्याएं हल हो सकती हैं. भले ही वो मानसिक हो या शारीरिक. हेल्थ एक्सपर्ट्स रोजाना कुछ समय निकाल कर हंसने की सलाह देते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स भी 24 घंटे में से कुछ पल हंसने-हंसाने के लिए चुरा लें. हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. प्रोफेसर- क्या आप जानते है wife झगड़ालू क्यों होती है?
छात्र- क्योंकि इसका फुल फॉर्म है Without Information Fighting Everytime.


2. ट्रैफिक सिग्नल पर बॉयफ्रेंड- मुझे तुम्हारी आंखों में पूरा संसार दिखता है.
बिना हेलमेट वाले एक बाइक सवार ने कहा- तो गर्लफ्रेंड की आंखों में देखकर बताओ कि अगले चौराहे पर ट्रैफिक तो नहीं है.


3. पप्पू- यार ये शादी का क्या मतलब होता है? 
गप्पू- धूमधाम से खुद की सुपारी देना. 


4. प्रेमी- बेवफा तूने दिल जला दिया, मेरा दिल जलाकर राख कर दिया.
प्रेमिका- तेरी कुर्बानी बेकार नहीं जाएगी. भेज दे राख, बर्तन मांजने के काम आएगी.


5. शराबी दारू पीने के बाद अपनी पत्नी से- आप कौन हैं ? 
बीवी- पागल हो गए हो क्या, अपनी बीवी को भूल गए.
शराबी- नशा हर गम को भूला देता है बहन जी!


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.