Woman gets dead body in parcel: आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक महिला को एक पार्सल मिला जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति का शव था. यह भयावह घटना पश्चिमी गोदावरी जिले के उंडी मंडल के येंदागांडी गांव की है. नागा तुलसी नाम की महिला ने घर बनाने के लिए वित्तीय मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति को आवेदन दिया था. समिति ने महिला को टाइलें भेजी थीं.
घर के निर्माण में और मदद के लिए क्षत्रिय सेवा समिति से फिर से गुहार लगाई थी. जहां समिति ने बिजली के उपकरण मुहैया कराने का वादा किया था. आवेदक को WhatsApp पर एक संदेश मिला था कि उसे लाइट, पंखे और स्विच जैसी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.
यहां से शुरू हुआ खतरनाक खेल
अचानक गुरुवार रात को एक व्यक्ति महिला के घर के दरवाजे पर एक डिब्बा लेकर गया और उसे यह बताकर चला गया कि उसमें बिजली के उपकरण हैं. तुलसी ने बाद में पार्सल खोला तो उसमें एक व्यक्ति का शव देखकर चौंक गई. उसके परिवार के सदस्य भी घबरा गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जिला पुलिस अधीक्षक अदनान नईम असमी ने भी गांव का दौरा किया और मामले की जांच की.
पार्सल में एक पत्र भी मिला
पार्सल में एक पत्र भी मिला है, जिसमें 1.30 करोड़ रुपये की मांग की गई है और मांग पूरी न करने पर परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है.
पुलिस पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश कर रही है. उसने पूछताछ के लिए क्षत्रिय सेवा समिति के प्रतिनिधियों को बुलाया है.
पुलिस के अनुसार, यह लगभग 45 वर्षीय पुरुष का शव है. पुलिस का मानना है कि व्यक्ति की मौत 4-5 दिन पहले हुई होगी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि व्यक्ति की हत्या की गई थी या नहीं. जांच करते हुए पुलिस आसपास के पुलिस थानों की सीमा में गुमशुदगी की शिकायतों को चेक कर रही है.
ये भी पढ़ें- Taj Mahal छूटा पीछे, UP में पर्यटकों के लिए नंबर एक जगह बनी ये डेस्टिनेशन
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.