Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है. हंसी हमारे शरीर के लिए किसी दवा से कम नहीं है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, खुलकर हंसने से हमारे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन सही बना रहता है. दरअसल, हंसते समय हमारे शरीर में ज्यादा मात्रा में ऑक्सीजन पहुंचता है. जो हार्ट पंपिग रेट को ठीक रखने में मदद करता है. यही वजह है कि हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते रहें और खुश रहें. ऐसे में हम आपके लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे जोक्स लेकर आए हैं. जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


1. संता की पत्नी गुस्सा होकर मायके चली जाती है
संता अपने ससुराल में फोन करता है, उधर से सास की आवाज आती है...
कितना बार कहा है तुमसे अब वो तुम्हारे घर नहीं आएगी, तो क्यों बार-बार फोन करते हो यहां?
संता- कुछ नहीं बस सुनकर अच्छा लगता है...
सास ठीक है फिर कल से मैं भी साथ में आ जाती हूं
संता बेहोश....


ये भी पढ़ें- Viral Jokes: खुलकर हंसने का ढूंढ रहे हैं मौका, तो यहां पढ़ें मजेदार चुटकुले


2. लड़का- यार तुम लड़कियां इतनी सुंदर कैसे होती हो? 
लड़की (इतराते हुए)- क्योंकि भगवान ने हमें अपने हाथों से बनाया है. 
लड़का- हद है! जैसे हमें तो डाउनलोड किया गया है...!!


3. मास्टर जी पिंकू से- तुम्हारे इंग्लिश में इतने कम नंबर क्यों आये हैं? 
पिंकू- मास्टर जी, आया नहीं थी ना उस दिन.  
मास्टर जी- अरे, क्या तुम पेपर वाले दिन आये ही नहीं थे? 
चीकू- नहीं, वो मेरे बगल वाला लड़का नहीं आया था.


ये भी पढ़ें- Viral Jokes: पत्नियों पर बने ये जोक्स पढ़कर छूट जाएगी हंसी, पति जरूर पढ़ें ये मजेदार चुटकुले


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV