Viral Jokes: हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हंसते रहने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ दोनों अच्छा रहता है. लेकिन आज के बिज़ी शेड्यूल के चलते लोग खुलकर हंसना भूल गए हैं. ऐसे में हम अपने रीडर्स को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं. हम कुछ मजेदार जोक्स और चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


1. गर्लफ्रेंड- तुम कहां पैदा हुए थे? 
बॉयफ्रेंड- तिरुवनंतपुरम... 
गर्लफ्रेंड- इसकी स्पेलिंग क्या है? 
बॉयफ्रेंड- थोड़ी देर सोचने के बाद, शायद गोवा में पैदा हुआ था..


2. टीचर- तुम इतनी देर से स्कूल क्यों आए हो? 
पप्पू- मम्मी-पापा लड़ रहे थे. 
टीचर- वो लड़ रहे थे, तो तुम क्यों देर से आए? 
पप्पू- मेरा एक जूता मम्मी के पास और दूसरा जूता पापा के पास था. 


3. चंदू- यार तुम स्कूल क्यों नहीं जातो हो?
नंदू- अरे भाई जाता तो हूं, लेकिन लोग मुझे मार के बाहर फेंक देते हैं.
चंदू- ऐसा क्यों भाई? कौन से स्कूल जाते हो?
नंदू- कन्या विद्यालय


4. पड़ोसी- भाभी जी..भाई साहब नहीं दिख रहे हैं? 
भाभी- हमारा झगड़ा हो गया है. वो गार्डन में हैं. 
पड़ोसी- मैंने देखा गार्डन में नहीं हैं वो...
भाभी- खोदकर देखा? पड़ोसी बेहोश...


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV