Viral Jokes: हंसना सेहत के लिए बेहद लाभदायक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, हर इंसान को नियमित रूप से हंसना चाहिए. इससे मानसिक और शारीरिक परेशानियां दूर रहती हैं. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स हंसते-खिलखिलाते रहें. ऐसे में हम आप सभी के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आए हैं. इन चुटकुलों को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का सिलसिला....


1. पड़ोसी: और बेटा पढ़ाई कैसी चल रही है?
संता: बस अंकल चलते-चलते बहुत दूर चली गई है मुझसे...
पड़ोसी: बेहोश!


2. गर्लफ्रेंड- सुनो, मेरी स्किन बहुत ऑयली हो गई है…बताओ, मैं क्या करूं?
बॉयफ्रेंड- ये लो विम बार, ये पूरी चिकनाई हटा देगा…


पढ़ें मजेदार चुटकुले: Viral Jokes: बाप-बेटे पर बने मजेदार चुटकुले पढ़कर नहीं रुकेगी हंसी


3. पिता (बेटे से)- आज के टेस्ट में तुम्हारे कितने नंबर आए ?
संता: बंता से 20 नंबर कम. 
पिता: अच्छा बंता के कितने नंबर आए ?
संता: 20 नंबर. 


पढ़ें मजेदार चुटकुले: Viral Jokes: ABCD सुनाने पर टीचर ने पिंकू को पीटा, वजह जानकर हो जाएंगे लोटपोट


4. यमराज- बोलो प्राणी! तुम कहां जाना चाहते हो? स्वर्ग में या नर्क में...? 
पप्पू- प्रभु, पृथ्वी से मेरा मोबाइल और चार्जर मंगवा दो, मै कहीं भी रह लूंगा...
यमराज- शॉक्ड!!!


पढ़ें मजेदार चुटकुले: Viral Jokes: संता जमीन पर सिर के बल खड़ा था, वजह सुनकर हंसते-हंसते हो जाएगा पेट दर्द


5. मॉन्टी- शराब पीते-पीते रोने लगा
पॉन्टी- क्या हुआ... रो क्यूं रहे हो?
मॉन्टी- यार जिस लड़की को भूलने के लिए पी रहा था, उसका नाम याद नहीं आ रहा है. 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV