गर्मी में AC खरीदने का सही समय आ गया! जानें किस वक्त कौन सा मॉडल खरीद बचा सकते हैं हजारों रुपये
Best time to buy Air Conditioner : फरवरी में ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. आने वाले कुछ हफ्तों में ही चिलचिलाती गर्मी होने लगेगी. ऐसे में AC खरीदने से पहले पढ़ लें यह खबर.
Best time to buy Air Conditioner : फरवरी का महीना समाप्त होने को है. मौसम ने धीरे-धीरे करवट बदलना शुरू कर दिया है. आलम यह है कि फरवरी में ही तेज गर्मी का अहसास होने लगा है. वहीं, भीषण गर्मी शुरू होते ही जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पड़ेगी वह है एयर कंडीशनर (AC). तो आइये आपको बताते हैं एसी खरीदने का सबसे अच्छा मौसम कौन सा है.
ऑफ सीजन AC खरीदना बेहतर
दरअसल, भारत में अब सर्दी जाने के बाद चिलचिलाती गर्मी के दिन आने वाले हैं. ऐसे में लोग अपने घरों में AC का इस्तेमाल शुरू करेंगे. इस बीच अगर आप भी नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए एकदम ठीक है. ऑफ सीजन एसी खरीदना अच्छा रहेगा. इसमें कीमत के साथ ही गुणवत्ता में भी काफी असर दिखेगा. ऐसे में भीषण गर्मी का इंतजार करने से अच्छा है कि उससे पहले आप एसी खरीद सकते हैं. हालांकि एसी खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना होता है.
इन बातों का भी रखें ध्यान
एसी खरीदते समय हमेशा अपने कमरे के साइज को ध्यान में रखना चाहिए. अगर आपने बड़े कमरे के लिए कोई छोटा एसी खरीद लिया तो बिजली को ज्यादा खर्च करेगा ही, लेकिन इसके साथ आपको वह कूलिंग नहीं मिलेगी जिसकी उम्मीद के साथ आपने एसी खरीदा था. छोटा एसी आपको खरीदने में सस्ता जरूर पड़ सकता है लेकिन इससे आपका बिजली का बिल अधिक आएगा और एसी की लाइफ भी घटेगी.
कमरे की साइज के आधार पर खरीदें AC
वहीं, दूसरी तरफ अगर आप छोटे कमरे के लिए अधिक कपैसिटी वाला कोई एसी फिट कराते हैं तो आपको शुरुआत में इसे खरीदने में अधिक पैसा लगाना पड़ेगा. साथ ही बड़ा यूनिट होने के कारण आपका बिजली का बिल ज्यादा ही आएगा. एसी खरीदते वक्त हमेशा अपने कमरे के साइज को ध्यान में रखें और उतने ही टन का एसी खरीदें जितनी आपके कमरे की जरूरत हो.
WATCH: 27 फरवरी को बुध का राशि परिवर्तन, इन 3 राशि के जातकों के बनेंगे बिगड़े काम, हर काम में मिलेगी सफलता