Bolbam Song 2022: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का नया बोलबम भोजपुरी सॉन्ग 2022 'देवघर से ले ले अईहS' (Deoghar Se Le Le Aiha ) रिलीज हो गया है. भोजपुरी सावन गीत 2022 'देवघर से ले ले अईहS' रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर धमाल मचाने लगा है. इस गाने का कुछ ही घंटे में लाखों लोग देख चुके हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवघर से ले ले अईहS' में नजर आ रही स्मृति सिन्हा 
पवन सिंह (Pawan Singh) के नए गीत 'देवघर से ले ले अईहS' (Deoghar Se Le Le Aiha ) के वीडियो में उनके साथ भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा (Smrity Sinha) दिख रही हैं. इस गाने को शिल्पी राज और पवन सिंह ने गाया है. गाने के बोल को गौतल लाल काला नाग ने लिखा है. रवि राज देवा के निर्देशन में यह गाना बना है, जबकि पप्पू वर्मा ने इस गाने को एडिट किया है. इस गाने को डीआएस यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. 


यहां देखें पवन सिंह का नया बोलबम गीत का वीडियो 



पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी को फैंस कर रहे पसंद 
पवन सिंह का यह गाना अब तक सबसे अलग बोलबम भोजपुरी गाना है. इस गाने में पवन सिंह देवघर में भोले नाथ के दर्शन के लिए कावड़ लेकर जा रहे होते हैं. इस दौरान स्मृति सिन्हा देवधर के मेले से पवन सिंह को सामान लाने के लिए बोलती हैं. पवन सिंह स्मृति सिन्हा ने से पूछते हैं.. 'काची चाहिए तू बोल देवघर से, लिस्ट बना ल...साली हो घर से...' वहीं, पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जोड़ी को फैंस भी खुब पसंद कर रहे हैं. 



 'ले जात बाड़ू देवघर' भी मचा रहा धमाल 
पवन सिंह और शिल्पी राज का बोलबम भोजपुरी गाना  'ले जात बाड़ू देवघर' हालही में  रिलीज हुआ था. वह सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचा रहा है. सोशल मीडिया यूजर्स जमकर इस गाने पर रील्स बना रहे हैं. 'ले जात बाड़ू देवघर' गाने को 17 जुलाई को रिलीज किया गया था. रिलीज होने के बाद ये गाना दो नंबर पर ट्रेंड करने लगा और अभी तक वह ट्रेंड में बना हुआ है. इस गाने को 10 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. 


WATCH LIVE TV