Ritesh Pandey New Bhojpuri Song 2022:  भोजपुरी सिनेमा के दमदार एक्टर और सिंगर रितेश पांडे (Ritesh Pandey ) का गाना रिलीज होने के साथ ही इंटरनेट पर गर्दा उड़ाने लगता है. रितेश पांडे के भोजपुरी गानों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. अपने फैंस के इंतजार को खत्म करते हुए रितेश पांडे ने नया भोजपुरी सॉन्ग 2022  'आव मछरी बनावतानी खाल रजऊ' (Aawa Machhari Banawatani ) रिलीज कर दिया है. इस गाने में रितेश पांडे ठेठ देहाती की भूमिका में नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोना पांडे रितेश पांडे को बोलीं- 'गाल धंस के देवार ध ले लेस'
'आव मछरी बनावतानी खाल रजऊ' गाने को रितेश पांडे (Ritesh Pandey) और पूजा पांडे (Puja Pandey) ने गाया है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ भोजपुरी सिनेमा की नेचुरल ब्यूटी सोना पांडे (Sona pandey) नजर आ रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री को इंटरनेट यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं. गाने के वीडियो में सोना पांडे अपने पति के लिए मछली बना रही होती हैं. लेकिन रितेश पांडे को धान की चिंता रहती है. वह खेत जाने के लिए जल्दी में रहते हैं. तभी सोना पांडे कहती हैं कि 'देखी एगो बात हमार कान खालके सुन लीं... हमार धन दौलत त रहुआ बानी न...टाईम से खायम ना त हमू रऊवा टेंशन में दुबरा जाएम ना'.



इस गाने में रितेश पांडे लूंगी और कुर्ता में नजर आ रहे हैं. वहीं, सोना पांडे पिंक साड़ी में काफी सुंदर दिख रही हैं. इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है. वीडियो देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि इस गाने को लोग काफी पसंद करने वाले हैं. क्योंकि इस गाने की लिरिक्स पति-पत्नी की रिश्ते को बयां कर रही है. जोकि दिल को छू लेने वाली है. 


वहीं, इस गाने की लिरिक्स को आर-आर पंकज ने लिखा है. अंजनी सिंह इस गाने में म्यूजिक दी हैं. उनके ही निर्देशन में यह गाना बना है. वीडियो गोल्डी जायसवाल के डायरेक्शन में बना है. इस गाने को वेब म्यूजिक भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर आज ही रिलीज किया है. इस गाने को हजारों लोग देख चुके हैं.. 


Bhojpuri Song: शिल्पी राज के भोजपुरी गाने पर ब्यूटीफुल भाभी ने जमकर मटकाई कमर, वीडियो उड़ा रहा गर्दा