आकाश शर्मा/मुरादाबाद: ​उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ ने तबाही मचा रखी है. बाढ़ के कारण प्रदेश में कई लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है. घर से लेकर बाहर तक लोग बाढ़ के पानी से परेशान हो गए हैं. पहाड़ी और मैदानी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब रेल यातायात पर भी देखने को मिल रहा है. मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. तो  3 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा  9 गाड़ियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों तक टर्मिनेटेड किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ट्रैक पर बह रहा बाढ़ का पानी 
बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक पर आने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है. रेलवे ने मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 18 गाड़ियों को रद्द कर दिया है और साथ ही  3 गाड़ियां का रूट डायवर्ट किया है. इसके अलावा 9 गाड़ियों को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन सहित आसपास के स्टेशनों तक शॉर्ट टर्मिनेटेड किया है. इससे आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का भरी जमावड़ा लगा हुआ है. 


मुसाफिरों को हो रही दिक्कत 
मुरादाबाद में वाराणसी से जम्मू की तरफ जाने वाली बेगमपुरा एक्सप्रेस को रोक कर शॉर्ट टर्मिनेटिड करके यात्रियों को मुरादाबाद स्टेशन पर ही उतार दिया गया है, जिसकी वजह से यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिन ट्रेनों को शोर्ट किया गया है उस ट्रेन के यात्री धीरे-धीरे वापस आ रहे हैं. ताकि दिल्ली के रास्ते अपने घर तक जा सकें.


ये गाडियां रहेंगी प्रभावित 
रेलवे के सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने देर शाम लेटर जारी कर बताया की अंबाला मण्डल के सरहिंद -नागलडेम एवम चंडीगढ़ - सनेहवाल रेलखंड में भारी जलभराव के कारण यात्री सुरक्षा एवम संरक्षा को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद मण्डल में संचालित निम्न लिखित गाड़ियां प्रभावित रहेंगी. इसके आलावा निरस्त ट्रेनों की बात करें तो 18 गाड़ियां जिनकी गाड़ी संख्या 14610, 14632, 13152, 14606, 12332 ,14662, 12208 , 15012, 14674 , 12232, 13308 , 13306, 22432, 14631, 14887, 12231, 14609, 14712 को निरस्त कर दिया गया है, तो वहीं 3 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर पानीपत के रास्ते भेजा गया है, जिनमे 3 ट्रेनों गाड़ी संख्या 13005, 15531,13151 को वाया पानीपत स्टेशन चलाया गया है. 


WATCH: व्रत के भोग में शामिल करें ये 5 चीजें, कभी महसूस नहीं करेंगे कमजोरी और थकान