What is mean by ton of AC : फरवरी खत्‍म होने की ओर है. अभी से ही गर्मी का अहसास होने लगा है. ऐसे में कुछ लोग घरों में AC चलाना भी शुरू कर दिए हैं. वहीं, कुछ लोग अपने घर में नया एसी लाने की सोच रहे होंगे. कई बार लोग कन्‍फ्यूज रहते हैं कि कितने टन का एसी घर लाएं ताकि बिजली की भी बचत की जा सके. अगर टन को लेकर कन्‍फ्यूज हैं तो आज हम आपका यह भ्रम दूर करने वाले हैं, क्‍योंकि टन का वजन से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं होता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कमरे की साइज बताता है 
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं कि AC में टन का मतलब वजन से है तो ऐसा नहीं होता. तो वास्तव में क्या होता है. दरअसल टन वह इकाई है जिसका इस्तेमाल आपके कमरे की साइज और बाकी फीचर के आधार पर एयर कंडीशनर की कूलिंग कैपेसिटी को मापने के लिए किया जाता है. 


यह है टन का मतलब 
टन का मतलब होता है कि AC की कूलिंग की क्षमता. एक टन हीट 24 घंटे में एक टन बर्फ पिघला सकती है. इसलिए कमरे के आकार के हिसाब से ही AC खरीदना चाहिए. अगर कमरा 130 स्क्वेयर फीट का है तो 1 टन का AC एकदम सही रहेगा लेकिन अगर कमरे का आकार ज्यादा बड़ा है तो 130 स्क्वेयर फीट का AC लिया जा सकता है. 


यह भी जानें 
वहीं, अगर आप सोच सकते हैं कि टन को निर्धारित करने के लिए कूलिंग कैपेसिटी कैलकुलेट कैसे की जाती है? तो जवाब है कि इसका कैलकुलेशन British Thermal Units per hour के जरिए की जाती है, जिसे आमतौर पर BTU/hr के रूप में दर्शाया जाता है. एयर कंडीशनर के लिए BTU रेंज 5000 से 24000 BTU तक है और 12000 BTU 1 टन के बराबर है.


Rapid Rail coach : रैपिड रेल का कोच राजधानी एक्सप्रेस जैसा शानदार, जानिए और क्या है खास